Thursday, September 18, 2008

हुड्डा ने आज निजी स्कूलों के लिए मु य रियायतें देने की घोषणा की,


चण्डीगढ़, 18 सितंबर- हरियाणा के मु यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने आज निजी स्कूलों के लिए मु य रियायतें देने की घोषणा की, जिसमें स्कूल की मान्यता प्राप्त करने के लिए भूमि उपयोग के बदलने की अनुमति में छूट एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र की छूट देना शामिल है। मु यमंत्री, जो आज यहां हुई एक बैठक में निजी स्कूलों के विभिन्न एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों की मांग पर प्रत्युत्तर दे रहे थे, ने घोषणा की कि स्कूल की मान्यता प्राप्त करने के लिए जिन स्कूलों ने 10 अप्रैल, 2007, जो अतिंम तिथि थी, तक आवेदन किया हुआ है, ने नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग से भूमि उपयोग के बदले छूट लेने की आवश्यकता नहीं होगी तथा उन्हें नगरपालिका से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी नहीं लेना होगा। श्री हुड्डा ने कहा कि सरकार के पास स्कूलों की मान्यता देने के 2650आवेदन लि बत हैं और सरकार के इस निर्णय से उन सभी को लाभ होगा। स्कूलों के लिए मान्यता प्राप्त करने वालों को और अधिक सुविधा देने के मद्देनजर श्री हुड्डा ने यह भी घोषणा की कि उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तर पर एक समिति गठित की जाएगी तथा जिला शिक्षा अधिकारी इस समिति के सदस्य सचिव होंगे तथा यह समिति जिला स्तर पर स्कूलों की मान्यता देने के लबिंत मामलों का निपटारा करेगी। उन्होंने इस समिति को मान्यता देने के नियमों में 10 प्रतिशत की और ढील देने के लिए भी अधिकृत किया। उल्लेखनीय है कि मु यमंत्री पहले भी निजी स्कूलों को उनके सुचारू कार्यप्रणाली सुनिश्चित करने के लिए उदार दृष्टिकोण अपनाकर कई रियायतें दे चुके हैं। स्कूलों के अपग्रेडेशन के मुद्दों के संदर्भ में मु यमंत्री ने कहा कि प्राईवेट स्कूलों के लिए यह अनिवार्य होगा कि आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए कक्षा कक्ष में प्रति विद्यार्थी कम से कम नौ वर्ग फुट का क्षेत्र उपलब्ध करवाना होगा तथा दसवीं और उससे ऊपर की कक्षाओं के लिए यह 10 वर्ग फुट क्षेत्र उपलब्ध करवाना अनिवार्य होगा। निजी स्कूलों के लिए खेल मैदानों के प्रावधान करने की मांग के संदर्भ में मु यमंत्री ने सुझाव दिया कि प्राईवेट स्कूलों के नजदीक के सरकारी स्कूलों, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों या खेल स्टेडियमों से उनके खेल मैदान का उपयोग करने के लिए तालमेल करना चाहिए। इसके अतिरिक्त, निजी स्कूल उन खेल मैदानों का उपयोग भी कर सकेंगे, जो अन्य उद्देश्यों के लिए बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि यहां तक दो निजी स्कूल भी एक सरकारी स्कूल के साथ तालमेल कर सांझा रूप से उनका खेल मैदान का प्रयोग कर सकते हैं। मु यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को निजी स्कूलों के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ध्यानपूर्वक सुना और मु यमंत्री की इसके लिए भूरि-भूरि प्रशंसा की। इन प्रतिनिधियों ने श्री हुड्डा को आश्वासन दिया कि वे शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए समर्पित भाव से कार्य करेंगे ताकि सरकार के विकास के सभी क्षेत्रों में हरियाणा को देश में न बर एक राज्य बनाने के स्वप्न को साकार किया जा सके। बैठक में शिक्षा मंत्री श्री मांगे राम गुप्ता, मु यमंत्री के प्रधान सचिव श्री एम.एल.तायल, शिक्षा विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री राजन गुप्ता तथा महानिदेशक, स्कूल शिक्षा श्री अनुराग रस्तोगी भी उपस्थित थे।