Tuesday, September 30, 2008

माकपा नेता गोरखपुरिया के अतिंम संस्कार में हजारों की भीड़ उमड़ी





फतेहाबाद,30सितम्बर,(निस)। माक्र्सवाीद कम्यूनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता का. पृथ्वी सिंह गोरखपुरिया की पार्थिव देह का आज गांव गोरखपुर में अतिंम संस्कार किया गया। कामरेड गोरखपुरियां की पार्थिव देह को प्रात: दस से बारह बजे तक गांव गोरखपुर स्थित उनके पैतृक मकान में लोगों के दर्शनाथ रखा गया। माकपा कार्यकर्ताआें ने दिवगंत कामरेड गोरखपुरिया का अतिंम संस्कार पार्टी के नियमानुसार किया। अतिंम सस्कांर के दौरान माकपा कार्यकर्ता कामरेड गोरखपुरिया अमर रहे के नारे लगा रहे थे। पृथ्वी सिंह गोरखपुरिया के अंतिंम संस्कार में माकपा प्रदेश सचिव का. इंद्रजीत, संसदीय सचिव दुड़ाराम, पूर्व विधायक स्वतंत्र चौधरी, पूर्व विधायक बलबीर सिंह, पूर्व विधायक का. हरपाल सिंह, विधायक रणधीर सिंह धीरा, जगमति सागवान, आरसी जग्गा, कर्नल रामप्रताप मल्हान, नंदकिशोर शुक्ला, रघुबीर हुड्डा, उमेद सिंह, फूलसिंह श्योकंद, शकुंतला जाखड़, अरविंद शर्मा, डा. विरेंद्र सिवाच, इनेलो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुलजीत कुलड़िया, कामरेड कृष्ण स्वरूप, एमएम कालेज के डायरेक्टर सुभाष शर्मा, रामराज मैहता, विद्या रति, सुमनलता सिवाच, गुलबहार सिंह एडवोकेट, रामकुमार भारती, अजीत माचरा सहित हजारों लोगों ने भाग लिया।माकपा के वरिष्ठ नेता का.पृथ्वीसिंह गोरखपुरिया के निधन पर हरियाणा जनहित कांग्रेस के नेताओं ने गहरा शोक जताया है। हजकां प्रदेश उपाध्यक्ष एंव पूर्व विधायक रणसिंह बैनीवाल,प्रदेश महासचिव मंगतराम लालवास,प्रदेश सचिव कृष्ण रोहज,शहरी जिलाध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी,ग्रामीण जिलाध्यक्ष कुलवंत सिंह बराड़,महिला विंग जिलाध्यक्ष बिमला रोहज,चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डा.जितेन्द्र चौधरी,जिला कोषाध्यक्ष बसंत रूखाया,ब्लाक प्रधान सुभाष रायल,अशोक चौपड़ा,योगेश मैहता ने आज गाँव गोरखपुर उनके निवास स्थान पर जाकर शोक जताया। हजकां नेताओं ने कहा कि गोरखपुरिया एक क्रातिंकारी नेता थे और उन्होंने हमेशा गरीबों के हको के लिए संघर्ष किया। उनके निधन से क्षेत्र को जो क्षति हुई है उसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता है।उल्लेखनीय है कि कामरेड पृथ्वी सिंह गोरखपूरियां पिछले कई वर्षो से बीमार थे उनका ईलाज एम्स दिल्ली मे चल रहा था। सोमवार ख्त्त् सितम्बर को एम्स में ही कामरेड पृथ्वी सिंह गोरखपूरिया का निधन हो गया। फतेहाबाद जिले के गांव गोरखपुर के मुल निवासी कामरेड पृथ्वीसिंह गोरखपुरिया अपने छात्र काल से ही एक क्रांतिकारी युवक माने जाते थे। 1968 में वे कुरूक्षेत्र विश्वविधालय छात्र संघ के प्रधान चुने गए। उन्होंने चार दशक तक छात्रों, कर्मचारियों, व मेहनतकश लोगों के लिए संघर्ष कर अपनी आवाज बुलंद रखी। आपातकाल वे काफी समय तक जेल में भी रहे। कामरेड गोरखपुरियां ने सन् 1972, 1977, 1987 व 1991 में भट्टूकलां, फतेहाबाद व बड़ोपल विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ा।

भारत विकास परिषद् ने बिहार भेजे 82 हजार


फतेहाबाद,30 सितम्बर,(निस)। भारत विकास परिषद फतेहाबाद द्वारा आज बिहार बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष बिहार के नाम उपायुक्त जे.एस. अहलावत को 82194 रुपए का चैक भेंट किया गया। इस अवसर पर नगराधीश सतीश जैन, उपमंडलाधीश जेके आभीर, मनीष नागपाल, रोडवेज महाप्रबंधक एस.के. कत्याल, डीडीपीओ ओमप्रकाश शर्मा भी उपस्थित थे। यह जानकारी देते हुए प्रोजेक्ट चेयरमैन राकेश मैहता ने बताया कि आज परिषद अध्यक्ष विजय मैहता के नेतृत्व में परिषद के संरक्षक सी.पी. आहूजा, के.के. अरोड़ा, विजय निर्मोही, नरेन्द्र गिल्होत्रा, शैलेन भास्कर, दिनेश नागपाल, डा. रमेश सेठी, विकेश श्रीधर, राजकुमार टुटेजा, पवन रुखाया, राकेश आहूजा, मुकेश नारंग आदि उपायुक्त से उनके निवास पर मिले और उन्हें 82194 रुपए की राशि का चैक भेंट किया। उपायुक्त ने परिषद के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने परिषद को आश्वासन दिया कि वह उनके द्वारा चलाए जा रहे एम्बुलैंस प्रोजेक्ट में भी सहायता करेंगे। इससे पहले आज सुबह हरियाणा स्वर्णकार संघ ने गंगा ज्वैलर्स पर एक स्नेहपूर्ण कार्यक्रम आयोजित कर भारत विकास परिषद के सदस्यों को बिहार बाढ़ राहत कोष के लिए 15 हजार रुपए की नकद राशि भेंट की। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वर्णकार संघ के जिला प्रधान पटेल कुमार सोनी व श्योचंद सोनी ने की। इस अवसर पर भानचंद सोनी, हंसराज सोनी, छबील दास, सुभाष चंद सोनी, विनोद सोनी, बाला राम, संस्करण वर्मा, वीरेन्द्र नारंग, राहुल सोनी सहित स्वर्णकार संघ के अनेकों प्रतिष्ठित सदस्य उपस्थित थे। इस सहयोग में संघ के महासचिव दीनानाथ सोनी का विशेष योगदान रहा। परिषद अध्यक्ष विजय मैहता, प्रोजेक्ट चेयरमैन राकेश मैहता व चंद्रप्रकाश आहूजा ने स्वर्णकार संघ का सहयोग के लिए आभार जताया। प्रमुख समाजसेवी अहरवां निवासी ओंकार बीर सिंह संधु व ऑटो मार्किट के सुरेन्द्र मिढा ने भी इस यज्ञ में आज 5100 रुपए की राशि देकर सहयोग किया। प्रोजेक्ट चेयरमैन ने श्री संधु व श्री मिढा का भी आभार व्यक्त किया। प्रसिद्ध एडवोकेट उपेन्द्र गेरा ने भी 250 रुपए का सहयोग दिया है। प्रोजेक्ट चेयरमैन राकेश मैहता ने इस प्रोजेक्ट में सहयोग देने वाले सभी जिला वासियों का परिषद की ओर से आभार व्यक्त किया है।

धूमधाम से मनाई गई अग्रसैन जयंती





फतेहाबाद,30सितम्बर,(निस)। स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला में धार्मिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन यज्ञ के साथ महाराजा अग्रसैन जयंती धूमधाम से बनाई गई। इस अवसर पर अग्रवाल सभा के प्रधान देवीदयाल तायल ने ध्वजारोहण किया तथा महाराजा अग्रसैन पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर झण्डें की महिमा व महाराजा अग्रैसन की जीवनी प्रस्तुत कर उपस्थितजनों का मन मोह लिया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष भागचंद गोयल,सोहन लाल गोयल,सचिव सज्जन गर्ग,पूर्व सचिव रामकुमार मंगल,कार्यकारिणी सदस्य नरेश जैन,सतपाल बंसल,पी.के.गोयल,भीमसैन बंसल,डा.राधेश्याम टाटिंया,शीतल बंसल,रामनिवास गर्ग,अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के जिला प्रधान विनोद बंसल,जिला महासचिव सुशील बंसल,अग्रसैन वैलफे यर सोसायटी के सचिव ललित गोयल,एडवोकेट सत्यप्रकाश गुप्ता,सुरेश बंसल,युवा अग्रवाल सभा के प्रधान सुशील गोयल,सचिव ओमप्रकाश गर्ग,डा.राजेन्द्र प्रसाद गर्ग सहित अनेक बंधु उपस्थित थे। समारोह के अंत में सभा की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया व सभी बंधुओं ने महाराजा अग्रसैन चौक महाराजा अग्रसैन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका आर्शीवाद लिया व समाज में प्रेम,भाईचारा,एकता व देश में अमन,शातिं की प्रार्थना की।

आत्महत्या के लिए जिम्मेवार दम्पति को चार साल कैद


फतेहाबाद,30सितम्बर,(निस)। अतिरिक्त जिला सत्र न्यायधीश एनपी देवत की अदालत ने आत्महत्या के लिए जिम्मेवार महिला सुषमा व उसके पति सतनाम सिंह निवासी टिब्बा कालोनी रतिया को चार साल कैद व 5-5 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है।
इस मामले में आत्महत्या करने वाले टिब्बा कालोनी निवासी अशोक कुमार की पत्नी नीलम रानी ने सुषमा व सतनाम सिंह के विरुद्ध 306, 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज करवाया था। नीलम ने पुलिस को की गई शिकायत में आरोप लगाया कि उन्होंने सुषमा व सतनाम सिंह से 2.71 लाख रुपए लेने थे। इस बारे में सुषमा उन्हें लिखकर भी दे रखा था। 6 सितम्बर 2004 को जब उसका पति अशोक पैसे लेने सुषमा के घर गया तो उसे बूरी तरह पीटा। इस बेईज्जति के कारण अशोक ने घर आकर सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली और सुसाईड नोट में आत्महत्या के लिए सुषमा व सतनाम सिंह को जिम्मेवार ठहराया।

कुनाल एक को फतेहाबाद में


फतेहाबाद,30सितम्बर,(निस)। नव निर्माण संस्था के चैयरमैन एंव मुख्यमंत्री के दामाद कुनाल भादू कल 11 बजे रैस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं की मिटिंग लेंगे व 2 अक्तूबर को पानीपत में आयोजित रैली के लिए कार्यकर्ताओं की डयूटी लगाएगें। यह जानकारी अनुसूचित जाति कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष जगराम नंगथला ने दी। उन्होंने कहा कि पानीपत में आयोजित रैली में लाखों लोगों की भीड़ उमडेगी।

चौकीदार के हत्यारों को उम्रकैद


फतेहाबाद,30सितम्बर,(निस)। गांव अहरवां में स्थित चोपड़ा पट्रोल पम्प के चौकीदार चरणसिंह निहंग की 18 जुलाई 2004 को हत्या करने के आरोपी दो युवकों गांव अहरवां निवासी दर्शन सिंह पुत्र सुखदेव सिंह व बुटा सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी भिरड़ाना को दोषी करार देते हुए अतिरिक्त जिला सत्र न्यायधीश जेएस दहिया की अदालत ने आजीवन कारावास व दस-दस हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। दर्शन व बुटा सिंह ने पट्रोल पम्प के बाहर सोए चौकीदार चरण सिंह निहंग की लाठियों से पीटकर हत्या कर दी थी।