Monday, September 15, 2008

बिना वेद विद्या के आत्मशुद्धि नही: स्वामी दिव्यानंद











फतेहाबाद, 15 िसतम्बर : वेद, उपिनषद तथा पुराणा भारतीय संस्कृित के आधार स्तम्भ हैं, ब्रह्मािवद्या के साथ भगवत आराधना तथा मानव के कमोर्ं की शुिद्ध करना इन गुणों का मूल उद्देश्य है क्योिंक कमर् शुिद्ध के िबना समाज को व्यविस्थत करने का प्रश्न ही नही उठता। इसिलए ये ग्रंथ आिदकाल से आज तक अपनी उपयोिगता बनाए हुए हैं। श्री कृष्णा सेवा सिमित फतेहाबाद में प्रांरभ हुए िशवपुराण कथा ज्ञानयज्ञ में तपोवन हिरद्वार से पधारे महामंडलेश्वर डा. स्वामी िदव्यानंद जी महाराज ने कहा िक िबना संस्कार शुिद्ध के व्यवहार कैसे शुद्ध हो सिता है। आज टीवी िसनेमा अथवा अश्लील सािहत्य के द्वारा बच्चों के संस्कार तो िबगाड़े जा रहे हैं और दूिषत व्यवहार के िलए दंड िदया जा रहा है। डंडे के जोर से िकसी के तन को हराया तो जा सकता है िकंतु उसके मन को जीता तो नही जा सकता। प्राचीन ऋिषयों ने सद्ग्रंथों के माध्यम से संस्कार शुिद्ध पर ही बल िदया है। भले ही मोक्ष का मागर् ज्ञान है िकंतु आत्मज्ञान की िसद्धी के िलए पहले कमर्शुिद्ध, िचत्तशुिद्ध और वृित की अंतर्मुखता भी आवश्यक है, यही वेदों का दशर्न है िजसे ित्रकाण्ड के रुप में कमर्, उपासना और ज्ञान कहा है जो िभन्न-िभन्न मागर् नही है अिपतु एक दूसरे के पूरक हैं। उपिनषद और पुराण भले ही इन की शैली अलग-अलग हो िकंतु ये दोनो भी वैिदक िसद्धांतों का ही प्रितपादन करते हैं, पुराण भी उतने ही पुराने हैं िजतने की अन्य मूल्यग्रंथ। भले ही व्यास जी महाराज ने इन्हें पुन: संस्कािरत िकया हो और इसी कारण लोगों ने पुरानों का रचियता भी व्यास जी महाराज को मान िलया हो िकंतु व्यवहािरक शैली में िजतना अच्छा प्रितपादन पुराणों में िकया गया है, जनसाधारण के िलए एक वरदान है। आज कायर्क्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण और िशवपुराण पूजन से िकया गया, िजसमें

मुख्यमंत्री हुड्डा के जन्म दिन पर रक्तदान शिविर




फतेहाबाद, 15 सितम्बर (निस )। प्रत्येक व्यक्ति को इन्सानियत के नाते समाज व राष्ट्र के उत्थान के लिए कार्य करने चाहिए। यह बात नवयुग निर्माण संस्था के संचालक श्री कुनाल भादू ने आज भूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में हरियाणा के मुख्यमन्त्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर व नि:शुल्क जांच शिविर का शुभारम्भ करने उपरान्त विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कही। श्री भादू ने स्वंय रक्तदान कर शिविर का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। इसलिए प्रत्येक को नि:स्वार्थ भाव से जनहित के कार्य करने चाहिए। उन्होंने कहा कि जातपात,धर्म,मजहब से उपर उठ कर सकारात्मक सोच के साथ समाज व राष्ट्र की भलाई के लिए कार्य करना चाहिए। श्री भादू ने कहा कि आपस में भाईचारा और प्यारप्रेम को बरकरार रखते हुए व मिलजुल कर काम करने से हर समस्या का समाधान किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से फतेहाबाद को सामाजिक कार्यो में माडल जिला के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने प्रदेश में पिछले 40 वर्षो से बिजली की समस्या को हल करने का कोई काम नही किया बल्कि झुठी घोषणाओं व भाषणबाजी करके जनता को गुमराह किया जबकि वर्तमान प्रदेश सरकार ने साढे तीन वर्षो में बिजली के उत्पादन में तीन गुणा वृद्धि करने के लिए बिजली के कारखानों का निर्माण करवाया जा रहा है। इस अवसर पर बोलते हुए चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डा. विरेन्द्र सिवाच ने कहा कि नवयुग निर्माण संस्था के साथ मिल कर सामाजिक कार्यो को किया जा रहा है। इसी के अर्न्तगत आज माननीय मुख्यमन्त्री के जन्मदिवस पर रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविरों के आयोजनों से आम आदमी को चिकित्सा सुविधाएं उनके घर द्वार पर ही मिलती है। सिविल सर्जन डा. जे के बिशनोई ने बताया कि रक्तदान से शरीर पर कोई बुरा प्रभाव नही पड़ता बल्कि दिए गए रक्त की पूर्ति एक-दो दिन में ही हो जाती है। नया रक्त शरीर को ताकत देता है और बीमारियों से बचाता है। रैडक्रास सचिव नरेश झाझडा ने बताया कि रक्तदान शिविर में पण्डित भगवत दयाल शर्मा मैडिकल यूनिवर्सिटी,अग्रोहा मैडिकल कालेज व फतेहाबाद रैडक्रास सोसायटी की टीमो ने भाग लिया। लगभग 350 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। विभिन्न बीमारियों के विशेषज्ञों ने लगभग तीन हजार मरीजों की जांच की और उन्हें मुफ्त दवाईयां उपलब्ध करवाई। इस अवसर पर डीडीपीओ ओ पी शर्मा, एसएमओ डा. एस के गोयल, युवा कांग्रेस के प्रधान जगजीत हुड्डा, रामनिवास काजलहेड़ी,धर्मबीर मलिक,अजय कटेवा,कुलदीप बाजिया,प्रवीन राणा,हनुमान नेहरा,श्रवण बिश्रोई सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे।

सांसद गिल ने विकास कार्यो के लिए बांटे चैक


फतेहाबाद, 15 सितम्बर (निस )। प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कर रही है। विकास के लिए धन की कमी नही आने दी जाएगी तथा सभी गांवों में शहरों जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।यह बात सिरसा के सांसद आत्मा सिंह गिल ने आज स्थानीय पंचायत भवन में विकास कार्यो हेतु 73 लाख 88 हजार रुपए की राशि के चैक विभिन्न ग्राम पंचायतो को वितरित करते हुए अपने सम्बोधन में कही। यह राशि 65 विकास कार्यो पर खर्च की जाएगाी। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के प्रत्येक गांव में करोड़ो रुपए की धनराशि खर्च करके गुणवत्ता पूर्वक जनता की मांग अनुरूप विकास कार्य करवाए जा रहे है। मुख्यमन्त्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के ओजस्वी नेतृत्व में प्रदेश दिन-दुगनी प्रगति कर रहा है। श्री गिल ने कहा कि जनता को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए नए टयूबवैल लगवाने, गांवों में गलियों को पक्का करने,चौपालो के निर्माण, जोहड़ की चार दिवारी बनवाने,पानी निकासी हेतु नालियों के निर्माण व सामुदायिक केन्द्रो के निर्माण पर यह राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने उपस्थित सरपंचों से कहा कि वे इस राशि को शीघ्र विकास कार्यो पर खर्च करे ताकि उन्हें और राशि उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि सिरसा संसदीय क्षेत्र में कुल त्त् करोड़ रुपए की राशि सांसद कोटे से वितरित की गई है जिनमें से अकेले फतेहाबाद जिले में पांच करोड़ रुपए की राशि विकास कार्यो पर खर्च करने हेतु प्रदान की है। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सी जी रजिनीकांथन, सहायक परियोजना अधिकारी रणजीत सिंह सहित अनेक अधिकारी व सरपंच उपस्थित थे।