Tuesday, September 16, 2008

INAUGURATION OF JANADESH TIMES OFFICE BY SWAMI DIVYANAND JI MAHARAJ

JANADESH’S WEBSITE LAUNCHED


Dr. Divyanand ji maharaj of tapovan haridwar today inaugurated HARYANA JANADESH TIMES NEW OFFICE at jagjivan pura fatehabad.
Editor Sunil Sachdeva and other honourable guests welcomed swami ji with honour. In the program adv. Dwarka prasad ,Brij Bhushan Midha ,Jagdish raavi ,Sushil manav, Vijay Mehta ,Ram kumar bharti, Surrender Kataria , Raju Narang , Rajan Mehtani , Rakesh Mehta , Sanjay Batra , Pawan Munjal , Ved Batra , Mahendar Singh Wadhwa , Sushil Bansal , Ajay Mehta , Virender Gera , Vijay Nirmohi , Ashok Makkar , Balwan Sharma , Rajkumar Mehta and other hanourable guests were present.
After inauguration of janadesh times office. Swami ji launched Janadesh Times website janadesh.co.in his sacred hands. During program Swami ji gave his view point about good reporter ship . he said that good reporter ship cannot be attained by sitting in rooms . It is treated as religion as other religions. Good reporter ship provides the basis of good society , Swami ji gave his blessings to all Janadesh’s staff and honourable guests.

स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ने किया जनादेश कार्यालय का उद्घाटन
















फतेहाबाद, 15 सितम्बर : तपोवन हरिद्वार के परम श्रद्धेय स्वामी डा. दिव्यानंद जी महाराज ने आज जगजीवनपुरा में स्थित सांध्य दैनिक जनादेश के नवीनीकृत कार्यालय का शुभउद्घाटन अपने कर-कमलों से किया। आयोजित समारोह में एडवोकेट द्वारका प्रसाद, बृजभूषण मिढा, जगदीश रावी, सुशील मानव, विजय मैहता, रामकुमार भारती, सुरेंद्र कटारिया, राजू नारंग, राजन महतानी, राकेश मैहता, संजय बतरा, पवन मुंजाल, वेद बतरा, महेंद्र सिंह वधवा, सुशील बंसल, अजय मैहता, विरेंद्र गेरा, विजय निर्मोही, अशोक मक्कड़ सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सांध्य जनादेश के नवीनीकृत कार्यालय के उद्घाटन के बाद स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ने पूजा-अर्चना कर सांध्य दैनिक जनादेश की वैबसाईट का शुभारंभ अपने कर कमलों से किया। इस दौरान स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ने कहा कि पत्रकारिता पूर्णतया पारदर्शी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बंद कमरों में बैठकर कभी भी पत्रकारिता नही हो सकती। पत्रकारिता के महत्व को बताते हुए स्वामी जी ने कहा कि जिस तरह समाज में धर्म का महत्व है उसी तरह पत्रकारिता भी एक धर्म है और इसका भी व्यापक प्रभाव समाज पर पड़ता है। निष्पक्ष और अच्छी पत्रकारिता एक अच्छे समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। सादे समारोह में हुए नवीनीकृत कार्यालय उद्घाटन समारोह के बाद स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ने सांध्य दैनिक जनादेश के स्टाफ समाचार सम्पादक प्रदीप धानियां, कार्यालय संवाददाता मुकेश खुराना, राजेंद्र शर्मा, अनिल गोयल, धार्मिक संवाददाता शाम सरदाना, सर्कुलेशन मैनेजर सुभाष लिम्बा, कार्यालय सहायक अजीत कुमार को अपना आर्शीवाद प्रदान किया।

हजकां महिला प्रकोष्ठ ने निकाली मुख्यमंत्री की शवयात्रा


फतेहाबाद, 15 सितम्बर : पंचायत भवन में हजकां महिला प्रकोष्ठ की महिलाओं ने इक्कठा होकर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री की शव यात्रा निकाली व लघुसचिवालय के सामने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। इसके बाद उपायुकत के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। हरियाणा जनहित कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ की संयोजक कुसुम शर्मा ने पंचायत भवन में प्रदर्शन से पूर्व संबोधित करते हुए कहा कि आज की हरियाणा सरकार महिलाओं की घोर विरोधी सरकार है। महिलाओं पर अत्याधिक अत्याचार हो रहे हैं, बलात्कार, अपहरण, डकैती, लूटपाट, हत्याएं आम बात हो चुकी है मगर हरियाणा सरकार मूकदर्शक बन बैठी है, एक तरफ तो केंद्रीय व राज्य सरकार भ्रुण हत्या पर रोक लगाने का ढोंग कर रही है वहीं दूसरी ओर पली-बढी लड़कियों पर अत्याचार हो रहे हैं। इस अवसर पर किसान प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष बलवान सिंह दौलतपुरिया, कुलवंत बराड़, राजेंद्र चौधरी, मंगतराम लालवास, निहाल सिंह मताना, सुभाष खिलेरी, अनूप धूड़िया, का. रामेश्वर आदि ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस अवसर पर सुभाष रायल, इंद्रजीत पूनिया, धर्मपाल शर्मा, मायादेवी, सुरेश काकड़, ओमप्रकाश मोगा, हवासिंह डांगरा, हंसराज कम्बोज, रामफल पहलवान, रेखा सैनी, तरसेन, रामनिवास, राजीव भ्याना, बसंत रुखाया, अनिल जांगु, योगेश मैहता, अशोक चोपड़ा, अनिल कुमार, सुरेंद्र पाल आदि मौजूद थे।

कांग्रेस शासनकाल में बिजली-पानी संकट चरम पर: स्वतंत्र


फतेहाबाद, 15 सितम्बर : फतेहाबाद जिले के हर गांव हर वार्ड के घर से एक-एक सदस्य 25 सितम्बर को भिवानी में पंहुचकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शित करेगा। यह बात पूर्व विधायक स्वंतत्र चौधरी ने जिला कार्यलय में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कही। स्वतंत्र चौधरी ने कहा कि आज कांग्रेस के राज भ्रष्टाचार का बोलबाला है। लूटपाट व ब्ालात्कार की घटनाएं दिन प्रति दिन बढती जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली-पानी का संकट चरम पर है। गरीब की दशा अत्यंत दयनीय है। किसान दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि क्� सितम्बर को हरियाणा ओलम्पिक एसोशियसन के प्रदेश प्रधान अभय सिंह चौटाला बत्रा धर्मशाला में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे।अभय चौटाला आज फतेहाबाद में: हरियाणा ओलपिंक एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय चौटाला बुधवार 17 सितम्बर को प्रात: 9 बजे बतरा धर्मशाला में हल्का फतेहाबाद के प्रत्येक गांव के इनेलो कार्यकर्ताओं से अलग अलग मुलाकात कर सम्मान दिवस रैली के लिए भारी भीड़ जुटाने का आहवान करेंगे। यह जानकारी ब्लाक प्रधान सुरेंद्र लेगा ने दी।

धूड़िया को शहरी प्रधान बनाए जाने पर बधाई दी


फतेहाबाद, 15 सितम्बर : हरियाणा जनहित कांग्रेस में अनूप धूड़िया को युवा शहरी प्रधान बनाए जाने पर हजकां पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने अनूप धूडिया को बधाई दी तथा इस मौके पर हजकां किसान प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष बलवान सिंह दौलतपुरिया,जिला शहरी प्रधान राजेन्द्र चौधरी, ग्रामीण शहरी प्रधान कुलवंत बराड़, महासचिव मंगतराम लालवास, अरूण दुखी,जितेन्द्र चौधरी,कामरेड रामेश्वर,सुभाष रायल ने लड्डू खिलाकर बधाई दी तथा कार्यकर्ताओं में लड्डू बांटे गए। इस मौके अनूप धूड़िया ने कहा कि हजकां सुप्रीमो कुलदीप बिश्नोई ने जो पद उन्हें सौंपा है उसे वे पूरी ईमानदारी से निभाएगें।

अंधेरे में उजाला फैला रहे है कुणाल भादू




फतेहाबाद, 15 सितम्बर : सादे व सरल स्वभाव के धनी, मधुर वाणी के स्वामी, मुख्यमंत्री के दामाद एवं नवयुग निर्माण संस्था के चैयरमेन कुणाल भादू इन दिनों जिला फतेहाबाद में अपनी संस्था के माध्यम से इस तरह लोगों से जुड़कर समाजसेवा की भावना को जागृत कर रहे हैं जैसे कि अंधेरे में उजाला। जिसके तहत वे जिले में समाजसेवा के कार्य को पहले खुद आगे होकर शुरु करते हैं तो पीछे उनका कारवां जुड़ता चला जाता है। उनकी इस भावना को लेकर हर वर्ग में व्यापक चर्चा है वहीं उनसे प्रभावित होकर हर कोई इस बात को भी भली भातिं समझने का प्रयास करता है कि समाजसेवा में किया गया कार्य आत्मिक संतुष्टि तो देता ही है वहीं समाज के उत्थान में भी बड़ा कारगर सिद्ध होता है। मुख्यमंत्री के दामाद जब लोगों से संस्था के माध्यम से जुड़कर सामाजिक संगठन को मजबूत करते हुए अपनी गतिविधियों को तेज करता है तो राजनैतिक अटकलें भी गर्म होना सम्भाविक है। मगर जब इस बारे कुणाल भादू से बात की जाती है तो वे बड़ी चतुराई के साथ एक ही जवाब देते हैं कि जनसेवा से बढकर राजनीति नही है। राजनीति में वे मात्र राजनेता के नाम से नाम चमकाने के लिए कभी नही आएंगे जबकि जरुरत पड़ी तो जनसेवक के रुप में पहले जनता को काम देकर ही नाम पाने का काम करेंगे। उनकी यह टिप्पणी वास्तव में राजनीति में परिवर्तन करने की आवश्यकता की ओर ईशारा करती है। राजनेता की भावना कुर्सी तक सीमित न रहकर जनहित में होनी चाहिए। श्री भादू ने गांव मेहुवाला में रमेश कुमार हुड्डा के निवास पर आयोजित भव्य अभिनंदन समारोह में साफ शब्दों में कहा कि वे अपने दायरे से हटकर कोई कदम नही उठाएंगे जो उनके दायरे में होगा उसके लिए जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जनहित का काम पूरा करवाने में पीछे भी नही हटेंगे। जिसके लिए स्थानीय जनता के द्वारा चुने गए प्रतिनिधि को अवश्य साथ लेकर चलेंगे।