Wednesday, September 02, 2009

CM सहित 5 की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत

हैदराबादपूरे देश शोक की लहर दौड़ गई है। आन्ध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई। इसके अलावा पहाड़ी 4 और शव मिले हैं। जिससे ये लगता है कि मुख्यमंत्री के साथ हेलिकॉप्टर में सवार दो सहय़ोगी और दो पायलटों की भी दुखद मौत हो गई। रेड्डी की मौत पूरे आंध्र प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है। रेड्डा का ये दुखद अन्त कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
दरअसल 24 घंटों की कड़ी मेहनत के बाद एयरफोर्स को हेलिकॉप्टर ढूंढने निकालने में आज कामयाबी मिली। लेकिन दुख की खबर के साथ। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री का लापात हेलिकॉप्टर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हालत करनूल से 50 किलोमीटर पूर्व में जंगल की पहाड़ी पर बिखरा हुआ मिला। साथ ही 5 शव भी मिले। जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा कि किसी के बचने की संभावना नहीं के बराबर है। रुद्रकोंडा और रोलापेंटा के बीच हेलिकॉप्टर का मलबा बिखरा हुआ मिला है।
एयरफोर्स को करनूल से 50 किलोमीटर पूर्व में सीएम के हेलिकॉप्टर जली हुई हालत में मिली। हालात को देखते ही साफ हो गया कि हेलिकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग हुई थी। यही नहीं, जिस जगह क्रैश लैंडिंग हुई है उसके आसपास के लोगों के मुताबिक उन्हें कल आसमान में कुछ जलते हुए दिखाई दिया था।
दरअसल आंध्र प्रदेश के सीएम की तलाश में देश की तमाम सुरक्षा एजेंसियां पिछले 24 घंटे से हाथपांव मार रही थी। जिसके बाद आज सुबह एयरफोर्स को हेलिकॉप्टर के लोकेशन का पता लगा। आज सुबह होते ही 5 हेलिकॉप्टर सीएम की खोज में फिर से लगाया गया था।
मालूम हो कि बुधवार सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर वाईएसआर के नाम से मशहूर मुख्यमंत्री ने हैदराबाद से अपने सरकारी हेलिकॉप्टर में चित्तूर के लिए उड़ान भरी। वे पूरे एक घंटे तक हैदराबाद एयरपोर्ट के संपर्क में रहे। यानि 9 बजकर 35 मिनट तक राजशेखर रेड्डी का हेलिकॉप्टर ठीक-ठाक था लेकिन अचानक कुछ हुआ। ये हेलिकॉप्टर एटीसी के राडार से गायब हो गया था।