Saturday, November 29, 2008

भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत


फतेहाबाद, 29 नवम्बर :िहसार-चंडीगढ मागर् पर सुरेर्वाला चौक व बरवाला के बीच िस्थत गांव लतानी के पास शिनवार को प्रात: क्क् बजे के लगभग एक जीप नं. डीएलत्त्सीए-भ्त्त्भ्फ् व ट्रक नम्बर पीबीक्0बीएच-क्ेफ्े के बीच आमने-सामने हुई टक्कर में जीप में सवार आठ लोगों की मौत होने का समाचार है। मृतकों में तीन मिहलाएं व बच्चे िजनकी पहचान नही हो सकी व जीप चालक राजबीर व पिरचालक सुलतान िसंह िनवासी खेदड़ शािमल है। चालक व पिरचालक दोनो सगे भाई बताए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जीप सुरेवाला चौक से सवािरयां िबठाकर प्रात: साढे दास बजे के लगभग बरवाला की ओर रवाना हुई थी िक गांव लतानी के पास जीप की सामने से आ रहे ट्रक से िभड़ंत हो गई। टक्कर इतनी ज

एसपी सौरभ िसंह ने िकया नए कमरो का शुभारंभ


फतेहाबाद,28 नवम्बर(िनस)। स्थानीय नए बस स्टैंड पुिलस चौकी में बने नए कमरे का आज पुिलस अधीक्षक सौरभ िसंह ने उद्घाटन िकया। इस मौकेे पर उन्होंने मुम्बई में आतंकवादी हमले की िनंदा की। इस मौके पर उन्होंने कहा िक मुम्बई आतंकवादी हमले से हमें सबक लेना चािहए। उन्होंने कहा िक प्रत्येक व्यिक्त का फजर् है िक वह अपने आस-पास रह रहे व्यिक्त के बारे में जानकारी ले िक वह व्यिक्त कहाँ से आया है और कहाँ का रहने वाला है। पुिलस अधीक्षक सौरभ िसंह ने कहा िक एक िवशेष अिभयान चलाया जाएगा िजसमें प्रत्येक वाडर्,बस्ती में रहने वाले व्यिक्त के बारे में जानकारी ली जाएगी। इस मौके पर डीएसपी हरीश दत्ता,सत्यवीर श्योराण,डी.आई दवेन्द्र कुमार,व्यापार मंडल प्रधान टेकचंद िमढ़ा,सतपाल मानकटला,प्लािस्टक पाइप फैक्ट्री प्रधान सुरेश िमढ़ा,अजय गोयल,एएसआई राजकुमार,पुिलस चौकी इंचाजर् सुभाष चंद्र,सिचन लिलत,पाषर्द िवरेन्द्र नारंग,राजकुमार िजंदल सिहत शहर के गणमान्य लोग उपिस्थत थे।

प्रशासन गांव के लोगों के िलए है।


फतेहाबाद,28 नवम्बर(िनस)। प्रशासन गांव के लोगों के िलए है। इसी सोच के तहत यह स्वास्थ्य कैंप गांव में लगाया गया है। उक्त िवचार उपायुक्त जे एस अहलावत ने आज गांव िढंगसरा में स्वास्थ्य कैंप के उद्घाटन के बाद लोगाें को संबोिधत करते हुए व्यक्त िकए। इस अवसर पर उपायुक्त ने गांव में सफाई व्यवस्था का जायजा िलया। इसके बाद गांव सुलीखेड़ा में भी उपायुक्त ने स्ाफाई व्यवस्था का जायजा िलया और लोगों से िजले को स्वच्छ रखने में सहयोग की अपील की। उपायुक्त ने कहा िक सफाई अिभयान तभी सफल होगा जब गांववासी इसमें पूणर् सहयोग करें। सफाई का जीवन में िवशेष महत्व है। सफाई करना समाज के िलए एक सराहनीय कायर् करने जैसा है। इस कायर् में सभी को बढ़चढ़ कर भाग लेना चािहए। उन्होंने कहा िक िजतनी सफाई ज्यादा होगी, बीमािरयां कम फैलेगी और लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। उपायुक्त ने कहा िक हमारा िजला साफ व सुदंर बने तािक इस िजले के प्रत्येक गांव िनमर्ल ग्राम पुरस्कार के तहत लाभ प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा िक वातावरण को शुद्ध रखने के िलए प्रत्येक व्यिक्त को एक पौधा जरूर लगाना चािहए। पेड़-पौधों से जीवन को एक नया रूप िमलता है।इस मौके पर एसडीएम डा. जयकृष्ण आभीर ने कहा िक स्वास्थ्य के िलए सफाई बेहद जरूरी है। सफाई अिभयान को कामयाब बनाने के िलए प्रत्येक ग्रामवासी को सहयोग करना चािहए तािक िजले को पूणर् स्वच्छ बनाया जा सके। इस अवसर पर िढगसरा के सरपंच जसवंत िसंह, सुलीखेड़ा के सरपंच िबशन िसंह बैनीवाल, कायर्कारी अिभयंता एस के सांगवान,िजला िशक्षा अिधकारी हरचरण िसंह छोकर, नायब तहसीलदार प्रेम डूडी, दलबीर िसंह, प्राचायर् मदनलाल, उपिनदेशक पशुपालन ईश्वर िसंह,