Tuesday, September 22, 2009

.

जनादेश की नई वेब साइट


http://janadesh2.wordpress.com/

Monday, September 07, 2009

जेल वार्डन की गोली मारकर हत्या

हिसारः सोमवार तड़के ढाई बजे के लगभग हिसार जेल के बाहर जेल वार्डन गुरविंद्र सिंह की एक मोटरसाईकिल पर सवार होकर आए दो युवकों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर जेल सुप्रीडेंट आवास व जेल के मुチय द्वार पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पंहुचे और गभीर रुप से घायल जेल वार्डन गुरविंद्र सिंह को उठाकर सीएमसी अस्पताल ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने गुरविंद्र सिंह को मृत घोष्ति कर दिया। यह जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक जयदेव बिश्नोई ने बताया कि गुरविंद्र सिंह पिछले छह साल से हिसार जेल में तैनात था। वह अबाला जेल से ट्रांसफर होकर हिसार आया था। मृतक गुरविंद्र सिंह सिरसा जिले के बड़ागुढा थाना के अंर्तगत पड़ने वाले गांव रघुवाना का मूल निवासी था। जेल अधीक्षक जयदेव बिश्नोई ने बताया कि रात को क्ख् बजे के लगभग गुरविंद्र सिंह के मोबाईल पर फोन आया कि उसकी गर्भवती पत्नी को बच्चा होने वाला है, उसे कालावाली के हस्पताल में भर्ती करवाया गया है वह तुरंत कालांवाली पंहुच जाए। गुरविंद्र अपनी ड्‌यूटी निपटाकर दो बजे के लगभग जैसे ही जेल के मुチय गेट से बाहर आया तो गेट के बाहर सड़क पर एक मोटरसाईकिल पर खड़े दो युवकों ने अपने रिवाल्वरों से छह गोलियां गुरविंद्र सिंह पर दाग दी और मौके से फरार हो गए। हिसार पुलिस ने मृतक गुरविंद्र के पिता की शिकायत पर अज्ञात युवकों के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज किया है।

एक ही परिवार के 4 सहित पांच मरे

तोशामः यहां से पांच किलोमीटर दूर एक जीप के सड़क पर खड़े डपर से टकरा जाने से एक ही परिवार के तीन महिलाओं, एक पुरुष् व एक ग्रामीण नर्स की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत होने का समाचार है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव कंवारी के सतनारायण की पत्नी सुरजमुखी को परिवार के लोग जीप पर डिलीवरी के लिए तोशाम के हस्पताल ला रहे थे कि चार बजे के लगभग जीप डपर से जा टकराई। जिसमें गर्भवती सूरजमुखी, उसकी सास हरदेई, देवर सुरव्ंद्र, परिवार की एक महिला बीरमती व गांव में नर्स का काम करने वाली अनीता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सड़क दुर्घटना में मृतका सूरजमुखी का पति सतनारायण गभीर रुप से घायल हो गया जिसे पीजीआई रोहतक रैफर किया गया है।

चुनाव निष्पक्ष, निर्भय व शांतिपूर्ण ढंग से करवाए जाएंगेः सीएस राव

फतेहाबाद: फतेहाबाद जिले की तीन विधानसभा सीटों पर ख्फ् अक्तूबर को होने जा रहे चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सपन्न करवाने तथा जिले में कानून व्यवस्था बनाए रチाने को लेकर पुलिस अधीक्षक डा. सीएस राव की अध्यक्षता में पुलिस अधिकारियों की एक बैठक रविवार शाम को पुलिस लाईन में सपन्न हुई। बैठक में डीएसपी हैडवार्टर सुरव्श कौशिक, डीएसपी सिटी नृपजीत सिंह, डीएसपी टोहाना हरीश दाा सहित जिले के सभी थानाध्यक्षों व अन्य पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया।सोमवार को जारी प्रैस विज्ञप्ति में पुलिस अधीक्षक डा. सीएस राव ने बताया कि चुनाव निष्पक्ष, निर्भय तथा शांतिपूर्वक ढंग से सपन्न हो, पुलिस विभाग की यह पहली प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अवैध हथियारों व हथियार बनाने वाले कारखानों की कुर्की करने, लाईसेंसी हथियार जमा करने, संदेहस्पद व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाने, संवेदनशील मतदान केंद्रों व गांवों की पहचान करने, संदेहजनक वाहनों की पहचान करने, उद्‌घोष्ति अपराधियों, बेल व पैरोलजपर अपराधियों की गिरतारी करने, अवैध शराब व チाुर्दों पर प्रतिबंध लगाने के विरुद्ध अभियान चला रखा है। एसपी ने बताया कि चुनाव को प्रभावित करने के लिए धनराशि के प्रभाव को रोकना व आचार संहिता को लागु करवाना भी पुलिस का दायित्व है।

विधायक बना तो कुंवारों की शादी करवा दूंगा

सिरसाः नामांकन भरने की प्रक्रिया को शुरु होने अभी दो सप्ताह का समय बाकी है लेकिन चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों ने अपने लंगर लंगोट कसने के साथ साथ लोगों को लुभाने के तरीके भी इस्तेमाल करने शुरु कर दिए हैं। डिंगमंडी निवासी युवक कृष्णचंद शर्मा ने सोमवार को सिरसा की अनाजमंडी में जनसभा कर सिरसा सीट से चुनाव लड़ने की घोष्णा की। कृष्णचंद शर्मा ने अपने भाष्ण में कहा कि सिरसा जिले में सबसे बड़ी समस्या कुंवारे युवकों की लगातार बढती जा रही संチया है। कृष्णचंद शर्मा ने कहा कि बहुत से गांवों में युवक 30 की उम्र पार कर चुके हैं लेकिन लड़कियों की कमी के कारण उनकी शादी नही हो रही है। कृष्णचंद शर्मा कहा कि अगर जिले के लोगों ने उन्हें विधायक चुना तो वे विधायक चुना तो वे सभी कुंवारे युवकों की शादी करवा देंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए लड़कियां चाहे दूसरव् प्रदेशों से यों न लानी पड़े।

बालिका से दुष्कर्म आरोपी दोषी करार

फतेहाबाद: जिला सत्र न्यायधीश आरएस विर्क की अदालत ने फतेहाबाद के योग नगर कालोनी में एक आठ वर्षीय बालिका से बलात्कार करने वाले 20 वर्षीय युवक धर्मेंद्र पुत्र रामदेव हाल आबाद योग नगर, मूल निवासी बिहार को दोष्ी करार देते हुए 8 सितबर को फैसला सुनाने का निर्णय लिया है। इस मामले में बलात्कार का शिकार हुई बालिका के पिता ने 1 मार्च 2005 को शहर फतेहाबाद थाने में धर्मेंद्र के विरुद्ध केस दर्ज किया था।

Friday, September 04, 2009

इनेलो उमीदवारों के नामों की सूची जारी

चंडीगढ़: इनेलो ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करते हुए आज 42 उमीदवारों के नामों की सूची जारी कर दी है। इनेलो प्रमुख व पूर्व मुチयमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने पार्टी प्रत्याशियों के नामों की घोष्णा करते हुए बताया कि पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा को थानेसर, पूर्व ह्णृष्ि मंत्री जसविंद्र सिंह संधू को पेहवा व पूर्व मंत्री जगदीश नैयर को होडल से पार्टी प्रत्याशी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि उचानाकलां से वे स्वंय (चौधरी ओमप्रकाश चौटाला) चुनाव लड़ेंगे। इनेलो प्रमुख ने बताया कि पूर्व डिप्टी स्पीकर गोपीचंद गहलोत बादशाहपुर से, पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष शेरसिंह बडशामी लाडवा से, पूर्व डिप्टी स्पीकर व पूर्व मंत्री डा। वासुदेव शर्मा को भिवानी, पूर्व मंत्री श्रीमती कांता देवी को झज्जर व पूर्व विधायक बिशनलाल सैनी को रादौर से पार्टी प्रत्याशी बनाया गया है। पूर्व विधायक नफेसिंह राठी को बहादुरगढ़, पूर्व विधायक बलबीर सिंह बाली को मेहम, पूर्व विधायक श्रीमती स्वतंत्रबाला चौधरी को फतेहाबाद व ह्णृष्ण गोपाल त्यागी को गन्नौर से इनेलो प्रत्याशी बनाया गया है।
श्री चौटाला ने बताया कि पूर्व विधायक ह्णृष्ण पंवार इसराना से, पूर्व युवा इनेलो जिलाध्यक्ष नरव्ंद्र सांगवान घरौंडा से, पार्टी कार्यकारिणी के सदस्य डा. अशोक कश्यप इंद्री से, मामूराम गौंदर नीलोखड़ी से, पार्टी के शहरी प्रधान राजूधानक खरखौदा से, पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुरव्श ह्णुमार मिाल पानीपत शहर से इनेलो प्रत्याशी बनाए गए हैं। हिसार के जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह गंगवा को नलवा से, पार्टी के जिलाध्यक्ष पदम जैन को सिरसा से व जिला पार्षद स. चरणजीत सिंह को कालांवाली से पार्टी प्रत्याशी बनाया गया है।उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक ज्ञानचंद ओड रतिया से, पूर्व विधायक व पार्टी के जिलाध्यक्ष निशान सिंह कबोज टोहाना से, पार्टी किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिलबाग सिंह को यमुनानगर से और हलका प्रधान डा. कपूर सिंह नरवाल को बरौदा से इनेलो प्रत्याशी बनाया गया है। हरियाणा लोकसेवा आयोग के पूर्व सदस्य प्रदीप चौधरी को कालका, पार्टी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष फूलसिंह बाल्मीकि को गुहला चीका से, युवा इनेलो के जिलाध्यक्ष अतुल मलिक को गोहाना, सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष कर्नल रघुबीर सिंह को बाढड़ा, पार्टी के भिवानी जिलाध्यक्ष मा. धर्मपाल ओबरा को लोहारू, कर्नल गजराज सिंह को तोशाम व पार्टी महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती शीला यान को बरवाला व सीमा देवी को उकलाना से इनेलो प्रत्याशी बनाया गया है।सतीष् नांदल को गढ़ी सांपला किलोई, पार्टी राज्य कार्यकारिणी के सदस्य परमिंदर सिंह ढुल को जुलाना, हलकाध्यक्ष केहर सिंह रावत को हथीन, आजाद बाल्मीकि को बवानीखेड़ा, नागाराम बाल्मीकि कलानौर, पार्टी कार्यकारिणी के सदस्य रामसिंह कोडवा को नारायणगढ़, शशिबाला तेवतिया को पिरथला व पिरथी सिंह नंबरदार कालवन को नरवाना से पार्टी प्रत्याशी बनाया गया है।

Thursday, September 03, 2009

हजकां बसपा गठबंधन टूटा

रोहतकः भाजपा इनेलो के गठबंधन के टूटने के बाद अब हरियाणा जनहित कांग्रेस व बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन टूट चुका है।
गठबंधन टूटने की खबर आते ही बिखर गई बैठक: बृहस्पतिवार को फतेहाबाद के सेतिया पैलेस में सिरसा लोकसभा क्षेत्र के हजकां बसपा कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया था। हजकां बसपा बैठक सेतिया पैलेस में जारी थी व नेता एक एक करके कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे कि इतने में ही बैठक के दौरान यह खबर आ गई कि हजकां बसपा गठबंधन टूट गया है और हजकां के राष्ट्रीय महासचिव मान सिंह मन्हेड़ा ने रोहतक में आयोजित पत्रकार समेलन में गठबंधन टूटने की घोष्णा कर दी है। यह खबर जैसे ही बैठक में मौजूद बसपा नेता रामसिंह फौजी को पता चली तो वे तुरंत बैठक छोड़कर चले गए। बैठक में बैठे बसपा कार्यकर्ता भी हाल से बाहर चले गए। उल्लेखनीय है कि सिरसा जिले के बसपा कार्यकर्ताओं व नेताओं ने इस बैठक में भाग नही लिया।

यह घोष्णा बसपा के हरियाणा प्रभारी मान सिंह मन्हेड़ा ने रोहतक में एक प्रैस कान्फ्रेंस में की। बसपा प्रभारी मानसिंह मन्हेड़ा ने कहा कि हजकां सुप्रीमो कुलदीप बिश्नोई उन्हें किसी प्रकार का सहयोग नही कर रहे थे। कुलदीप बिश्नोई हरियाणा में बसपा हजकां का भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन करने के लिए दबाव डाल रहे थे।
मन्हेड़ा ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती के आदेश के बाद ही हरियाणा में हजकां से गठबंधन को तोड़ा गया है। मन्हेड़ा ने कहा कि बसपा अब पूरव् प्रदेश में अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। हजकां सुप्रीमो कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि हमनें गठबंधन का धर्म निभाया है। हजकां बसपा गठबंधन के कार्यक्रमों में हजकां के कार्यकर्ता पूरी निष्ठा व लग्न के साथ काम करते आए हैं लेकिन बसपा के कार्यकर्ता मान सिंह मन्हेड़ा पर मुチयमंत्री हुड्‌डा से मिले होने का आरोप लगा रहे थे। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि अब यह साबित हो गया है कि मान सिंह मन्हेड़ा भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा से मिले हुए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा जनहित कांग्रेस पूरव् प्रदेश में अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ने में सक्षम है। ज्ञात रहे कि हजकांबसपा ने विधानसभा चुनाव साथ लड़ने का निर्णय लिया था व 50/40 सीटों पर चुनाव क्षेत्र की भी घोष्णा कर दी थी।

फतेहाबाद से सीएम के दामाद को चुनाव लड़ाने की मांग

फतेहाबाद: नवयुग निर्माण संस्था के सदस्यों की बैठक हुई जिसमें विधानसभा चुनाव में फतेहाबाद से नवयुग निर्माण के चैयरमेन कुणाल भादू को उमीदवार बनाए जाने की मांग की गई। बैठक में मौजूद कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कुणाल भादू पिछले 2 सालों से फतेहाबाद जिले के लोगों के दिलों में अपनी पैठ बनाए हुए है। इस दौरान उन्होंने संस्था की ओर से सीएफएल ट्‌यूबें, गाड़ियों के पीछे रिलेटर लगाए, श्रमदान शिविर लगाए व स्वास्थ्य कैपों का आयोजन कर फ्री दवाईंया बांटी है। बैठक में सभी कांग्रेस नेताओं ने कुणाल भादू को कांग्रेस उमीदवार बनाए जाने पर सहमति जताई।इस अवसर पर डा. विरव्ंद्र सिवाच, शरद बतरा, डा. मुखत्यार सिंह सदर, ओमप्रकाश जाखड़, ठाकुर भवानी सिंह, डा. सुरेन्द्र सिवाच, बलजीत बैनीवाल, रमेश गोयल, धर्मबीर मलिक, रामनिवास काजलहेड़ी, रामफल, दलीप सिंह बीघड़, अजीत, दीपक गोदारा, पवन बतरा, विक्की मैहता, संजीव कथूरिया भूना, राजकुमार शर्मा, सुरेन्द्र कबोज, प्रेमकुमार शर्मा, विनोद गोयल, जगराम नंगथला, अनिल सिवाच, राजेंद्र मोची, मंगतराम नबरदार, सतपाल पटवारी, सुरव्ंद्र आहुजा, हुमचंद नारंग, सतबीर ढाका मौजूद थे।

Wednesday, September 02, 2009

CM सहित 5 की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत

हैदराबादपूरे देश शोक की लहर दौड़ गई है। आन्ध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई। इसके अलावा पहाड़ी 4 और शव मिले हैं। जिससे ये लगता है कि मुख्यमंत्री के साथ हेलिकॉप्टर में सवार दो सहय़ोगी और दो पायलटों की भी दुखद मौत हो गई। रेड्डी की मौत पूरे आंध्र प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है। रेड्डा का ये दुखद अन्त कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
दरअसल 24 घंटों की कड़ी मेहनत के बाद एयरफोर्स को हेलिकॉप्टर ढूंढने निकालने में आज कामयाबी मिली। लेकिन दुख की खबर के साथ। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री का लापात हेलिकॉप्टर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हालत करनूल से 50 किलोमीटर पूर्व में जंगल की पहाड़ी पर बिखरा हुआ मिला। साथ ही 5 शव भी मिले। जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा कि किसी के बचने की संभावना नहीं के बराबर है। रुद्रकोंडा और रोलापेंटा के बीच हेलिकॉप्टर का मलबा बिखरा हुआ मिला है।
एयरफोर्स को करनूल से 50 किलोमीटर पूर्व में सीएम के हेलिकॉप्टर जली हुई हालत में मिली। हालात को देखते ही साफ हो गया कि हेलिकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग हुई थी। यही नहीं, जिस जगह क्रैश लैंडिंग हुई है उसके आसपास के लोगों के मुताबिक उन्हें कल आसमान में कुछ जलते हुए दिखाई दिया था।
दरअसल आंध्र प्रदेश के सीएम की तलाश में देश की तमाम सुरक्षा एजेंसियां पिछले 24 घंटे से हाथपांव मार रही थी। जिसके बाद आज सुबह एयरफोर्स को हेलिकॉप्टर के लोकेशन का पता लगा। आज सुबह होते ही 5 हेलिकॉप्टर सीएम की खोज में फिर से लगाया गया था।
मालूम हो कि बुधवार सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर वाईएसआर के नाम से मशहूर मुख्यमंत्री ने हैदराबाद से अपने सरकारी हेलिकॉप्टर में चित्तूर के लिए उड़ान भरी। वे पूरे एक घंटे तक हैदराबाद एयरपोर्ट के संपर्क में रहे। यानि 9 बजकर 35 मिनट तक राजशेखर रेड्डी का हेलिकॉप्टर ठीक-ठाक था लेकिन अचानक कुछ हुआ। ये हेलिकॉप्टर एटीसी के राडार से गायब हो गया था।

Tuesday, September 01, 2009

प्रेमी युगल ने जहर खाकर जान दी

फतेहाबाद ,( प्रदीप धानिया ): गांव बोस्ती में बी.कॉम प्रथम वर्ष् के छात्र युगल प्रेमी ने बीती रात्रि को अपने गांव के जौहड़ के पास सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी मुताबिक गांव बोस्ती निवासी कर्मबीर रंगा की पुत्री रितु व गांव बीराराम के पुत्र जेलदार का प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी के चलते दोनों ने जहर खाकर जान दे दी। गांव बोस्ती के लोग जब प्रातः शौच के लिये निकले तो उन्होंने जौहड़ किनारव् वृक्षों के बीच पडे़ दो शवों का देखकर मृतक प्रेमी युगल के परिजनों को सूचना दी। इससे पूर्व दोनों परिवार अपने लड़केलड़की की तलाश कर रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस के बीट ईंचार्ज फौजा सिह, थानाध्यक्ष बिमला देवी गांव बोस्ती पहुंचे और दोनों शवों को कजे में लेकर टोहाना के सामान्य अस्पताल में पहुंचाया। हादसे की सूचना मिलने पर एस.पी सीएस राव फतेहाबाद अस्पताल पहुंचे और दोनो परिवारों के बयान दर्ज कर शवों के पोस्टमार्टम करने के आदेश जारी किये। श्री राव ने बताया कि शवों के पास एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें दोनों प्रेमियों के हस्ताक्षर है और लिखा है कि समाज उनकी मित्रता में दीवार की तरह है इसलिये हम आत्महत्या कर रहे है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरभ कर दी है। गांव बोस्ती एवं कालेज में इस युगल प्रेमी की मौत के बाद मातम छाया हुआ है।

पंचनद समिति की पवित्र ज्योत फतेहाबाद पंहुची, स्वागत में उमड़े लोग

फतेहाबादः अखिल भारतीय पंचनद स्मारक समिति द्वारा तेरह सितबर को कुरूक्षेत्र में भारतपाक विभाजन के दौरान शहीद हुए दस लाख लोगों की श्रद्धाजंलि अर्पित करने के लिए आयोजित सर्वपितृ श्रद्धाजंलि समारोह के लिए प्रदेश के लोगों को जागृत करने के लिए सोमवार को देर सांय दस बजे फतेहाबाद पहुंची पचनंद कलश यात्रा का पंचनद समिति जिला फतेहाबाद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जोरदार स्वागत किया गया। सिरसा से फतेहाबाद पहुंची कलश यात्रा को फतेहाबाद के अबेदकर चौक में मोटरसाईकिलों के काफिले की अगुवाई में लाया गया। लश यात्रा थाना रोड़, जवाहर चौक से शिव चौक होती हुई श्री दुर्गा मंदिर में पहुंची। श्री दुर्गा मंदिर में आयोजित समारोह को सबोधित करते हुए अखिल भारतीय पंचनद स्मारक समिति के राष्ट्रीय संरक्षक स्वामी धर्मदेव ने बताया कि क्फ् सितबर को कुरुक्षेत्र में आयोजित समारोह एक ऐतिहासिक समारोह होगा। उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र में 100 एकड़ में बनने वाला स्मारक विश्व का आठवां अजूबा होगा।
अखिल भारतीय पचनंद स्मारक समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा। राम आहूजा ने बताया कुरूक्षेत्र में बनने वाला पंचनद स्मारक एक ऐतिहासिक धरोहर होगा। इस स्मारक में स्तभ ही स्थापित नही किए जाएगे। बल्कि यह एक ज्ञान व शिक्षा का भी एक अति आधुनिक केंद्र होगा। पंचनद लश यात्रा के साथ फतेहाबाद पंहुचे राष्ट्रीय संयोजक डा. सर्वदानंद आर्य ने बताया कि पंचनद कलश यात्रा के प्रति लोगों में भारी उत्साह व श्रद्धा का माहौल है। पंचनद समिति के प्रदेश सचिव राज नारंग व चंद्रभान मुंजाल ने कहा कि भारतपाक विभाजन के दौरान पाकिस्तान से भारत पंहुचे लोगों ने जो कत्लेआम देखा व भीष्ण यंत्रणा झेली वो आज भीहमारव् बुजुर्गों को याद है। प्रदेश महासचिव राज नारंग ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि पंचनद समिति से पहले भारतपाक विभाजन में शहीद हुए लोगों के बारव् में किसी ने नही सोचा। पंचनद समिति के जिला प्रधान विजय निर्मोही, जिला उपप्रधान दर्शन नागपाल ने कहा कि फतेहाबाद जिले में पंचनद लश यात्रा का अभूतपूर्व स्वागत हुआ है। फतेहाबाद पंहुची पंचनद लश यात्रा के स्वागत समारोह के आयोजन में युवा पंचनद के जिला प्रधान शैलेन भास्कर, सचिव रिंकू बजाज, नरव्ंद्र गिल्होत्रा, प्रचार सचिव रतनलाल भठेजा, मुलखराज चावला, राधाकृष्ण नारंग , अशोक मक्कड़, राजकुमार मैहता का विशेष योगदान रहा। भारी संチया में लश यात्रा के स्वागत में उमड़ी भीड़ आर्कष्ण का विशेष् केंद्र रही।
श्री दुर्गा मंदिर फतेहाबाद में आयोजित पचंनद कलश यात्रा का व राष्ट्रीय संरक्षक स्वामी धर्मदेव का पूर्व विधायक स्वतंत्र चौधरी, समाजसेवी कैलाश बतरा, पंजाबी सभा के प्रदेशाध्यक्ष संतकुमार एडवोकेट, भाजपा जिला प्रधान ओमप्रकाश रव्ल्हन, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य महाबीर प्रसाद, नरव्ंद्र चौधरी, कांग्रेस जिला उपप्रधान डा। आत्मप्रकाश मैहता, जेई आरके मैहता, पंडित चरणजीत शर्मा, शिवदयाल नारंग, महेंद्र मैहता, राधाकृष्ण नारंग, पूर्व पालिका प्रधान बनवारी लाल तनेजा, बसंत रुखाया, विकेश श्रीधर, किशोरीलाल नारंग, कृष्णा सेवा समिति के प्रधान बिनशनदास आहुजा, किट्‌टू बजाज, जोगेंद्र केएल तरीका, संजय तनेजा, विरव्ंद्र नारंग, हरीश शर्मा, जेई अशोक मक्कड़, अंशुल तनेजा ने अभिनंदन किया।

श्रीकृष्ण लीलाएं आनंद की अनुभूति प्रदान करती हैः साध्वी मुक्ता

फतेहाबादः श्री अमर ज्योति मंदिर में जारी श्रीमद्‌भागवत कथा के चौथे दिन श्री कृष्ण जन्मोत्सव समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। श्रीकृष्ण जन्म की प्रभावी झांकी को देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। नन्हें कान्हा को माखन मिश्री का भोग लगाकर प्रसाद बांटा गया। साध्वी मुक्ता भारती ने श्रीकृष्ण जन्म से सबंधित कथा सुनाई एवं बधाई गीतों पर श्रद्धालुओं को झुमने पर मजबूर कर दिया। साध्वी मुक्ता भारती ने अनमोल वचनों के दौरान कहा कि भगवान ने स्वयं श्री गीता में कहा है कि जब जब धरती पर भक्तों को मेरी जरुरत होगी तब तब मैं अवतार लेकर पृथ्वी पर आऊंगा। उन्होंने कहा कि भगवान ने श्री राम के रुप में अवतार लेकर मर्यादित लीलाएं करके आम जनमानस को मर्यादित जीवन जीने का संदेश दिया और भगवान ने श्रीकृष्ण के रुप में आकर बचपन दौरान अनेकों रोमांचित लीलाएं की जो आम आदमी को आनंद की अनुभूति प्रदान करती है वहीं जीवन को सही ढंग से जीने का संदेश देती है। इन लीलाओं से हमे भी प्रेरणा लेकर इन्हीं गुणों को अपनाना चाहिए। साध्वी मुक्ता भारती ने कहा कि परम पिता परमात्मा के पावन सानिध्य को हमेशा स्वीकार करते हुए स्वयं को दुष्कर्मों से बचाए रखें व ईर्ष्या द्वेष् से मुक्त होकर प्रेममय वातावरण स्थापित करना ही ईश्वर की भक्ति है। मन और बुद्धि में सहनशक्ति जागृत करव्ं ताकि हमारी मनोवृति संवर पाए। मानव तन प्रभू से प्राप्त हमें उपहार है, मानव तन की सार्थकता तभी सभव है जब जीवन में व्यवहार और परमार्थ का संतुलन होगा। मुक्ता भारती ने फरमाया कि संसार में सुख चाहिए तो साी से प्रेम रुपी व्यवहार अपनाओ, मन से नफरत मिटा दो और परमात्मा से सभी के लिए सुख मांगे, आपस में सदभावना और प्यार रखें। जहां प्रेम सद्‌भावना होती है वहीं प्रभु का वास होता है, सर्वत्र प्रभु को व्यापक साा स्वीकार करव्ं।

बलात्कार के आरोपी को दस साल कैद

फतेहाबादः बलात्कार के एक मामले में दोष्ी करार दिए गए नागपुर निवासी कालिया को जिला एवं सत्र न्यायधीश आरएस विर्क की अदालत ने 10 साल कैद व दस हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। इस मामले में भूना पुलिस ने बालाराम की शिकायत पर 30 नवबर 2008 को शिकायत दर्ज करवाई थी कि कालिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी बेटी को बहला फूसलाकर भगा ले गया व उसके साथ दुष्कर्म किया। बालाराम ने बताया कि उसकी बेटी 26 नवबर 2008 को घर से साईकिल पर अपनी बुआ के घर गई थी लेकिन वापिस नही लौटी। रास्ते में उक्त आरोपी उसे बहला फुसलाकर ले गए व दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज किया था। अदालत ने कालिया को सोमवार को दोषी करार दिया था।

कालेज के नॉन टीचिंग स्टाफ ने की हड़ताल

फतेहाबादः हरियाणा प्राईवेट कॉलेजों की नॉन टीचिंग स्टाफ की छठे वेतन आयोग की मांग को लेकर हरियाणा के सभी प्राइवेट कालेजों के नॉन टीचिंग कर्मचारियों की पूर्ण रुप से दो दिन की हड़ताल रहेगी। नॉन टीचिंग स्टाफ के कर्मचारियों ने कालेज के गेट के बाहर धरना दिया। कालेज के नॉन टीचिंग कर्मचारी फ् सितबर को प्रातः क्क् बजे जाट कालेज रोहतक में एकत्रित होकर वहां से जुलुस की शल में जाकर मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन देंगे। इस के बाद स्त्र सितबर को रोहतक में क्रमिक अनशन आरंभ किया जाएगा। इन कार्यक्रमों के लिए संघर्ष् समिति का गठन किया गया जिसके संयोजक दयानंद कालेज हिसार के सुरव्ंद्र कादयान होंगे। इसमें रामशरण गेरा, पवन रुखाया, बिमला देवी, श्रीमती अनु जिंदल, चंद्र तलवार, जुगलकिशोर, रमणदीप सिंह, सूर्यानाथ, ताराचंद, मुकेश कुमार, नरोतम पंत, रामराज, रामसफल आदि उपस्थित थे।