Friday, September 19, 2008

सड़क हादसे में युवक की मौत






फतेहाबाद,20 सितम्बर(निस) :शहर फतेहाबाद मे ंशनिवार प्रात: क्क् बजे के लगभग उपमंडलाधीश आवास के ठीक सामने एक कैंटर की टक्कर से मोटरसाईकिल नंबर एचआर 25बी 3312 पर सवार नवीन पुत्र प्रेमसिंह निवासी माजरा रोड़ फतेहाबाद की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि मोटरसाईकिल के पीछे बैठा दलीप पुत्र नरोता राम निवासी बिघड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। कैंटर ने एक ओर मोटरसाईकिल नंबर एचआर 22सी 8830 को भी टक्कर मारी। मोटरसाईकिल सवार एमसी कालोनी निवासी शंटू बाल बाल बच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हिसार से सिरसा जा रहे कैंटर नंबर आरजे 07जी 5090 ने पहले सुंदरनगर निवासी नीरज मुखी के स्कूटर को टक्कर मारी फिर कैंटर एमसी कालोनी निवासी दादू के मोटरसाईकिल से टकराया। इसके बाद कैंटर ने नवीन व प्रेम के मोटरसाईकिल को टक्कर मारी। नवीन सिर के बल सड़क पर जा गिरा। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कैंटर चालक व परिचालक कैंटर को घटनास्थल पर छोड़कर भाग निकले। मृतक युवक रिलांयस कम्पनी के दुध सैंटर का एक कर्मचारी बताया गया है।पिकअप टै्रफिक छतरी पर चढी : पुराना बस स्टैंड पर पंचायत भवन के ठीक सामने एक साईकिल सवार बालक को बचाते हुए सिरसा की ओर जा रही महेंद्रा पिकअप जीप नंबर एचआर 01 एम 7565 स्ाड़क के बीचों बीच बनी छतरी पर जा चढ़ी। पिकअप बारात लेकर नरवाना से चोपटा जा रही थी कि पंचायत भवन के सामने अचानक एक साईकिल सवार बालक गाड़ी के सामने आ गया।घटनास्थल पर पहुंचे डीआई देवेंद्र कुमार ने पिकअप चालक को पकड़ लिया व गाड़ी को पुलिस के कब्जे में ले लिया। दुर्घटना में पिकअप को भारी नुक्सान पहुंचा

ट्रांसफार्मर के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।


फतेहाबाद, 20 सितम्बर(निस) : फतेहाबाद से भट्टूकलां जाने वाली सड़क पर सिवाच हस्पताल के ठीक सामने शिव नगर को जाने वाली मेन गली के नुक्कड़ पर लगे बिजली के ट्रांसफार्मर की अर्थ वायर में आए करंट के कारण शुक्रवार की शाम को शिव नगर निवासी जगदीश पुत्र नेत राम की गाय मारी गई। गाय शुक्रवार शाम को करंट की चपेट में आई। मृत गाय शनिवार दोपहर तक घटनास्थल पर ही पड़ी रही। शिवनगर निवासियों ने बताया कि इस ट्रांसफार्मर की अर्थ वायर में तीन दिन से करंट था। बृहस्पतिवार की शाम को एक सांड को भी करंट लगा था। विद्युत निगम को इस बारे में सूचना भी दी। बताते हैं कि गाय मरने के बाद विद्युत निगम कर्मचारियों ने ट्रांसफार्मर के साथ लटक रही अर्थ वायर को काट दिया। कालोनीवासियों का कहना है कि इस ट्रांसफार्मर के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

शिक्षा के साथ साथ खेलों में रुचि जरुरी: दुड़ा राम



फतेहाबाद, 19 सितम्बद(मुकेश खुराना)। शिक्षा के साथ-साथ बच्चे खेलों में भी रूचि रखे क्योकि आज खेल भी एक व्यवसाय का रूप ले चुके है। ये विचार कृषि एवं जेल विभाग के संसदीय सचिव दुड़ाराम ने आज गुरू तेगबहादुर इन्टरनैशनल स्कूल में 15वीं सीबीएसई कल्सटर की दो दिवसीय वालीवाल प्रतियोगिता के शुभारम्भ करने उपरान्त खिलाड़ियों व स्कूली बच्चों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि बच्चे खेलों को अपनाएं। खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। खेलने से शरीर स्वस्थ रहता है। शारीरिक विकास तेजी से होता है। व्यक्ति में प्रतिस्पर्धा की भावना आती है। उन्होंने कहा कि खेल में हार-जीत कोई महत्व नही रखती बल्कि खिलाड़ी को खेल भावना से खेल को खेलना चाहिए। खेलों से आपसी भाईचारा बढ़ता है जो कि देश के नव निर्माण में मद्द करता है। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य बलविन्द्र सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि सीबीएसई की कल्सटर स्तर की वालीवाल की प्रतियोगिताएं आयोजित होगी जिनमें हरियाणा के पांच जिले सिरसा,फतेहाबाद,यमुनानगर,कैथल,कुरूक्षेत्र व पंजाब के पांच जिले संगरूर, पटियाला, भटिण्डा,मानसा,मुक्तसर की 30 टीमें भाग ले रही है। इन प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों के प्रशिक्षण की विशेष व्यवस्था है। इस अवसर पर एमपी सिंह, भूप सिंह गोदारा, अकालीदल प्रधान महेन्द्र सिंह वधवा, गुरवचन सिंह, गुरमुख सिंह, जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश बागड़ी, कर्मचारी नेता जोगेन्द्र सिंह, जसबीर सिंह, सर्वजीत मान,सर्वदीप,विनय सेतिया, सन्तोख सिहं सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।

भीषण सड़क दुर्घटना में भिवानी निवासी दो युवकों सुभाष व राजेंद्र की घटनास्थल पर ही मौत


फतेहाबाद19 सितम्बर(राजेन्द्र शर्मा) । यहां से बीस किलोमीटर दूर फतेहाबाद हिसार रोड़ पर स्थित गांव खाराखेड़ी के पास हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में भिवानी निवासी दो युवकों सुभाष व राजेंद्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि इनका तीसरा साथी सुनील निवासी मुम्बई गम्भीर रुप से घायल हो गया। घायल सुनील को अग्रोहा मैडीकल कालेज में भर्ती करवाया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सुभाष, राजेंद्र व घायल सुनील तीनों भिवानी की कपड़ा बनाने वाली कम्पनी डोनियर के कर्मचारी थे। आज प्रात: तीनों एक वैग्नार कार नं. एचआर16डी-1800 पर सवार होकर भिवानी से फतेहाबाद व सिरसा के लिए रवाना हुए थे। वैग्नार जैसे ही गांव खाराखेड़ी के पास पंहुची तो सामने से आ रहे एक तेजगति तेल टैंकर ने वैग्नार को साईड मार दी। जिससे कार कई कलाबाजिया खाती हुई सड़क किनारे जा गिरी। दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना की समाचार मिलते ही हाईवे मोबाईल के कर्मचारी तुरंत घटनास्थल पर पंहुच गए व बूरी तरह पिचकी कार को काटकर मृतक सुभाष व राजेंद्र के शवों को व घायल सुनील को कार से निकाला। वैग्नार को टक्कर मारने वाला तेल टैंकर का चालक टैंकर सहित भागने में सफल रहा।भारी

एसडीएम आभीर ने दिया साढे 21 हजार रूपये का चैक


फतेहाबाद, 19 सितम्बर (अनिल गोयल) : उपमंडलाधीश जयकृष्ण आभीर ने आज अपने कार्यालय में शक्तिनगर फतेहाबाद निवासी दीपक शर्मा को जिला प्रशासन की ओर से साढे 21 हजार रूपये का चैक भेंट किया। उल्लेखनीय है कि दीपक शर्मा शक्ति नगर में ही एक इनर्वटर की दुकान चलाता था। आग लगने से उसकी दुकान का सारा समान जल गया। दीपक शर्मा ने उपायुक्त को आर्थिक सहयोग के लिए गुहार लगाई थी। उपायुक्त के निर्देश पर ही एसडीएम जयकृष्ण आभीर ने आज दीपक शर्मा को चैक भेंट किया।

सहित भागने में सफल रहा।भारी बरसात से शहर जलमग्न, किसानों को नुक्सान



फतेहाबाद,19 सितम्बर(प्रदीप धानिया) : जिले में हुई मुसलाधार बरसात ने जहां गर्मी से राहत पंहुचाई है वहीं ठंड का भी अहसास करवा दिया है। वीरवार रात्रि के समय तथा शुक्रवार को प्रात: से ही शुरु हुई मुसलाधार बारिश से शहर के नीचले क्षेत्रों में पानी भर गया। बरसात से जनजीवन प्रभावित होने के साथ-साथ स्कूल में जाने वाले विद्यार्थियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्कूलों में बच्चों की संख्या नाममात्र देखी गई वहीं परीक्षा देने के लिए विद्यार्थी भी अपने परीक्षाकेंद्रों में पंहुचे। सुबह से ही हो रही बरसात की वजह से कर्मचारी भी अपने समय से लेट अपने कार्यालयों में जाते दिखाई दिए।
बरसात से अनाजमंडी में भी पानी भर गया जिससे धान की फसल बेचने आए किसानों को भारी दिक्कतों का समना करना पड़ा। इस बरसात को किसानों की तैयार नरमे व कपास की फसल के लिए भारी नुक्सानदायक माना जा रहा है। शहर फतेहाबाद के बीघड़ रोड़, पुरानी कोर्ट रोड़, बस स्टेंड के मुख्य गेट, सरकारी हस्पताल, भट्टू रोड़ पर सिवाच हस्पताल के नजदीक व बीघड़ रोड़ पर आर्यभट्ट स्कूल वाली गली में पानी खड़ा होने से लोगों के आवागमन में काफी परेशानियां आई। जिले के रतिया, टोहाना व भट्टूकलां में भी बरसात से शहर जलमग्न हो गया। गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह से बेतहाशा गर्मी व उमस के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। रही-सही कसर बिजली के अघोषित कटों की वजह से प्रत्येक वर्ग परेशानी भरा जीवन जीने को मजबूर था लेकिन बरसात ने प्रत्येक वर्ग के चेहरे पर जहां रौनक ला दी थी वहीं कई क्षेत्रों को जलमग्न कर दिया। किसानों ने बताया कि वह पिछले दिनों से शैलर व एक्सपोर्टरों की हड़ताल के चलते धान की खरीद न होने से परेशान थे लेकिन अब खरीद होने पर उन पर कुदरत की मार पड़ रही है।