Monday, July 27, 2009

नोएडा: सड़क किनारे लटकी मिलीं पति-पत्नी की लाश

नोएडा। नोएडा के सेक्टर 15ए में सोमवार की सुबह एक युवक-युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की लाश खंभे से तो युवती की पेड़ से लटकी थी। तफ्तीश में इतना ही पता चल सका है कि ये दोनों पति-पत्नी हैं लेकिन इनकी मौत कैसे हुई, ये हत्या है या आत्महत्या इस पर अभी भी सवालिया निशान लगा है।
सुबह पौने सात बजे यहां से गुजरते हुए एक राहगीर ने अपने सामने लटक रही दो लाशें देखीं। ये मंजर देखकर वो शख्स भागता हुआ पुलिस के पास पहुंचा। जमीन से काफी ऊंची लटकी लाशों को उतारने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। लड़के की पहचान पीलीभीत के पप्पू के तौर पर हुई। उसके साथ लटकी महिला उसकी पत्नी थी।
पप्पू नोएडा के इंडियन ऑयल ऑफिस में ड्राइवर था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि इन दोनों की मौत लटकने से ही हुई है लेकिन इतनी ऊंचाई पर बिना सीढ़ी के पहुंचकर कोई खुदकुशी कर ले वो भी व्यस्त सड़क के किनारे ये बात किसी को हजम नहीं हो रही। पुलिस कह रही है कि जांच के बाद ही साफ किया जा सकता है कि लाशों के लटके होने के पीछे की सच्चाई क्या है।

गांव काजलहेड़ी में पौधारोपण कल कुणाल भादू करेगे

फतेहाबाद : गांव काजलहेड़ी, खाराखेड़ी, भोडाहोशनाक, चिंदड़, धांगड़ में 28 जुलाई को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह गांव काजलहेड़ी के प्राइमरी स्कूल में गुरु जम्भेश्वर शब्दवाणी एवं हवन यज्ञ द्वारा शुरू किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय हरिकथा मंच के मुख्य कथावाचक आचार्य गोव‌र्द्धन दास व नवयुग निर्माण संस्था के अध्यक्ष कुणाल भादू मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच कर करेगे। इस अवसर पर जंभेश्वर महाराज द्वारा बताए गए पर्यावरण व पौधारोपण के महत्व विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। गुरु जम्भेश्वर मंदिर, स्कूल व सार्वजनिक जगहों पर पौधे लगाए जाएंगे। इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमियों तथा गुरु जम्भेश्वर महाराज के नियमों का अनुसरण करने वालों को आमंत्रित किया गया है। यह जानकारी रामनिवास काजलहेड़ी ने दी।

दंपति ने जहर खाकर जान दी

फतेहाबाद: बीती रात भट्टूं कलां थाना क्षेत्र के गांव जाण्डावाला बागड़ में एक युवा दंपति ने अज्ञात परिस्थितियों के चलते जहर गटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामले की सूचना मिलने पर भट्टूं पुलिस ने रविवार को शवों का स्थानीय सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
गांव जाण्डावाला बागड़ निवासी युवा रवींद्र (24) ने बीती रात अपनी पत्‍‌नी अंजू (22) के साथ अपने घर में रात करीब 11 बजे कीटनाशक खा लिया। मामले की सूचना मिलते ही परिजनों द्वारा दोनों को उपचार के लिए भट्टूं के निजी अस्पताल में ले जाते समय एक ने रास्त में ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर भट्टूं थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में स्थानीय सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। बताया जाता है कि मृतक व उसके बड़े भाई की शादी करीब चार वर्ष पूर्व सिरसा जिले के गांव अरणिया में की गई थी। परिजनों ने घर में किसी भी प्रकार के विवाद से स्पष्ट इंकार किया।