Wednesday, September 03, 2008

सरकार बनने पर हर घर को रोजगार

फतेहाबाद, 3 सितम्बर। हरियाणा जनहित कांग्रेस के सुप्रीमो कुलदीप बिश्नोई आज पूर्व गृहमंत्री मनीराम गोदारा के निवास स्था पर उनके पौत्र सुनील गोदारा काबली के निधन पर शोक व्यक्त करने पंहुचे। इस अवसर पर उनके साथ उनके राजनीतिक सलाहकार देवीलाल मांजू, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष बलवान सिंह दौलतपुरिया, युवा प्रदेशाध्यक्ष जयगोपाल शर्मा, प्रदेश महासचिव मंगतराम लालवास, प्रदेश सचिव कृष्ण रोहज, पूर्व विधायक रणसिंह बैनीवाल, जरनैल सिंह, शहरी जिलाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, ग्रामीण जिलाध्यक्ष कुलवंत बराड़, बाबा बूटा सिंह, अनूप धूड़िया, अनिल बैनीवाल, ब्लाक अध्यक्ष इंद्रजीत पूनिया, सुभाष रायल, जिला मीडिया प्रभारी सुरेश काक्कड़, सुभाष खिलेरी, धर्मपाल शर्मा, ओमप्रकाश मोगा, नरेश डेलु, अशोक चोपड़ा, डा. जितेंद्र चौधरी, शंकरलाल मांजू आदि मौजूद थे। नीमड़ी जाते समय हड़ोली मोड़ पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि हरियाणा में हजकां की सरकार बनने पर हर घर में एक रोजगार दिया जाएगा तथा हरियाणा में लगे सभी उद्योगों में कानून बनाकर त्त्0 प्रतिशत नौकरियां हरियाणाा के नागरिकों को दी जाएगी। इसके अलावा वृद्धावस्था पैंशन को 600 रुपए प्रति महीना दी जाएगी। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि परिवार की सबसे बड़ी महिला चाहे वह कितनी ही कम उम्र की हा उसे 300 रुपए प्रति माह अलग से दिए जाएंगे। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था का बहुत बुरा हाल है, रोजाना सरेआम लुटपाट, डकैती व हत्या जैसी घटनाएं हो रही है। प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था बनाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। उन्होंने बीपीएल सर्वे पर कहा कि हरियाणा में जो बीपीएल सर्वे हुआ है उसमे असली हकदारों को शामिल न करके सरकार ने बड़े-बड़े जमीदारों व सरकारी नौकरी वालों को इसमे शामिल किया है, हजकां की सरकार बनने पर इस धांधली को नष्ट कर नए सीरे से बीपीएल सर्वे करवाया जाएगा। गठबंधन बारे पूछे गए प्रश्न के जवाब में कुलदीप बिश्नोईने कहा कि हमारा गठबंधन जनता के साथ है, यदि हमें गठबंधन की आवश्यकता हुई तो पार्टी पदाधिकारियों से विचार विमर्श करने के बाद ही गठबंधन किया जाएगा।


No comments: