Friday, September 19, 2008

शिक्षा के साथ साथ खेलों में रुचि जरुरी: दुड़ा राम



फतेहाबाद, 19 सितम्बद(मुकेश खुराना)। शिक्षा के साथ-साथ बच्चे खेलों में भी रूचि रखे क्योकि आज खेल भी एक व्यवसाय का रूप ले चुके है। ये विचार कृषि एवं जेल विभाग के संसदीय सचिव दुड़ाराम ने आज गुरू तेगबहादुर इन्टरनैशनल स्कूल में 15वीं सीबीएसई कल्सटर की दो दिवसीय वालीवाल प्रतियोगिता के शुभारम्भ करने उपरान्त खिलाड़ियों व स्कूली बच्चों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि बच्चे खेलों को अपनाएं। खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। खेलने से शरीर स्वस्थ रहता है। शारीरिक विकास तेजी से होता है। व्यक्ति में प्रतिस्पर्धा की भावना आती है। उन्होंने कहा कि खेल में हार-जीत कोई महत्व नही रखती बल्कि खिलाड़ी को खेल भावना से खेल को खेलना चाहिए। खेलों से आपसी भाईचारा बढ़ता है जो कि देश के नव निर्माण में मद्द करता है। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य बलविन्द्र सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि सीबीएसई की कल्सटर स्तर की वालीवाल की प्रतियोगिताएं आयोजित होगी जिनमें हरियाणा के पांच जिले सिरसा,फतेहाबाद,यमुनानगर,कैथल,कुरूक्षेत्र व पंजाब के पांच जिले संगरूर, पटियाला, भटिण्डा,मानसा,मुक्तसर की 30 टीमें भाग ले रही है। इन प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों के प्रशिक्षण की विशेष व्यवस्था है। इस अवसर पर एमपी सिंह, भूप सिंह गोदारा, अकालीदल प्रधान महेन्द्र सिंह वधवा, गुरवचन सिंह, गुरमुख सिंह, जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश बागड़ी, कर्मचारी नेता जोगेन्द्र सिंह, जसबीर सिंह, सर्वजीत मान,सर्वदीप,विनय सेतिया, सन्तोख सिहं सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।

No comments: