Wednesday, October 08, 2008

बाल वाटिका स्कूल में मनाया गया दशहरा


फतेहाबाद, 8 अक्तूबर: बाल वाटिका पब्लिक स्कूल में आज दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया। स्कूल में रावण का पूतला जलाकर बुराईयों को समाप्त करने का स्कूल के विद्यार्थियों से संकल्प लिया। स्कूल प्रिंसीपल रोजी महतानी ने इस अवसर पर बच्चों को बताया कि रावण को क्यों जलाया जाता है। उन्होंने कहा कि रावण को हमारे समाज में बुराईयों का प्रतीक माना जाता है। हम लोग हर वर्ष रावण को जलाकर समाज में व्याप्त बुराईयों को समाप्त करने का निर्णय लेते हैं।प्रिंसीपल रोजी महतानी ने भगवान राम द्वारा प्रस्तुत आदर्शों बारे बच्चों को बताते हुए उन्हें श्री राम के दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रोत्साहित किया।

No comments: