Saturday, November 29, 2008

प्रशासन गांव के लोगों के िलए है।


फतेहाबाद,28 नवम्बर(िनस)। प्रशासन गांव के लोगों के िलए है। इसी सोच के तहत यह स्वास्थ्य कैंप गांव में लगाया गया है। उक्त िवचार उपायुक्त जे एस अहलावत ने आज गांव िढंगसरा में स्वास्थ्य कैंप के उद्घाटन के बाद लोगाें को संबोिधत करते हुए व्यक्त िकए। इस अवसर पर उपायुक्त ने गांव में सफाई व्यवस्था का जायजा िलया। इसके बाद गांव सुलीखेड़ा में भी उपायुक्त ने स्ाफाई व्यवस्था का जायजा िलया और लोगों से िजले को स्वच्छ रखने में सहयोग की अपील की। उपायुक्त ने कहा िक सफाई अिभयान तभी सफल होगा जब गांववासी इसमें पूणर् सहयोग करें। सफाई का जीवन में िवशेष महत्व है। सफाई करना समाज के िलए एक सराहनीय कायर् करने जैसा है। इस कायर् में सभी को बढ़चढ़ कर भाग लेना चािहए। उन्होंने कहा िक िजतनी सफाई ज्यादा होगी, बीमािरयां कम फैलेगी और लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। उपायुक्त ने कहा िक हमारा िजला साफ व सुदंर बने तािक इस िजले के प्रत्येक गांव िनमर्ल ग्राम पुरस्कार के तहत लाभ प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा िक वातावरण को शुद्ध रखने के िलए प्रत्येक व्यिक्त को एक पौधा जरूर लगाना चािहए। पेड़-पौधों से जीवन को एक नया रूप िमलता है।इस मौके पर एसडीएम डा. जयकृष्ण आभीर ने कहा िक स्वास्थ्य के िलए सफाई बेहद जरूरी है। सफाई अिभयान को कामयाब बनाने के िलए प्रत्येक ग्रामवासी को सहयोग करना चािहए तािक िजले को पूणर् स्वच्छ बनाया जा सके। इस अवसर पर िढगसरा के सरपंच जसवंत िसंह, सुलीखेड़ा के सरपंच िबशन िसंह बैनीवाल, कायर्कारी अिभयंता एस के सांगवान,िजला िशक्षा अिधकारी हरचरण िसंह छोकर, नायब तहसीलदार प्रेम डूडी, दलबीर िसंह, प्राचायर् मदनलाल, उपिनदेशक पशुपालन ईश्वर िसंह,

No comments: