Saturday, July 25, 2009

जवानों के हाथों पर सजेंगीं फतेहाबाद की राखियां

फतेहाबाद: स्थानीय भोड़िया खेड़ा कालेज की छात्राओं ने इस बार रक्षा बंधन पर अपने भाईयों के साथ-साथ देश की सुरक्षा के लिए सीमा पर तैनात जवानों की कलाईयों पर भी राखी बांधने का निर्णय लिया है। कालेज के प्राचार्य सीएलजुस्सु ने छात्राओं को इसके लिए प्रेरित किया। उनके प्रयासों के चलते ही कालेज में अब तक सैनिकों के लिए सैकड़ों की संख्या में राखियां जमा की जा चुकी हैं। छात्राओं में देश की रक्षा के लिए सीमा पर तैनात सैनिकों के प्रति स्नेह की भावना देखने को बन रही है। इसी के चलते छात्राओं ने रक्षा बंधन पर अपने भाईयों की कलाई पर राखियां बांधने के साथ-साथ सैनिकों को भी राखियां भेजने की ठानी। कालेज में राखियां जमा करने का यह अभियान राखि के त्यौहार तक जारी रहेगा। कालेज प्राचार्य सीएल जस्सु ने कहा, कि छात्राओं व स्टाफ की भावना को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। कालेज की छात्राओं द्वारा इस अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लेना उनमें देशभक्ति की भावना को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं एक सैनिक परिवार से संबंध रखते है तथा छात्राओं के मन में सैनिकों के प्रति लगाव देखकर उन्हें खुशी हुई है। कालेज प्रशासन छात्राओं की भावना को ध्यान में रखते हुए सभी राखियां सेना प्रमुख को भेज देगा।

No comments: