Saturday, August 29, 2009

बाल वाटिका में कार्यशाला एवं पेंटिंग प्रतियोगिता

फतेहाबादः हिसार रोड़ स्थित बाल वाटिका पलिक स्कूल में शुक्रवार को पीडीलाईट फेवीक्राईल हॉबी आईडियाज कंपनी के तत्वाधान में मीतू सचदेवा के नेतृत्व में कार्यशाला और शनिवार को एक ग्लास पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा पांचवीं से दसवीं तक के बच्चों ने बढ चढकर भाग लिया। जिसमें सीनियर विंग में आयूष्ी सोनी ने प्रथम, दीपक सोनी ने द्वितीय और उपासना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर विंग में नैंसी ने प्रथम, रीशिका ने द्वितीय और खुशबु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पीडीलाईट फेवीक्राईल की तरफ से पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर स्कूल के संचालक राजन महतानी व प्रिंसीपल रोजी महतानी ने कहा कि बच्चों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढचढकर भाग लेना चाहिए। इससे बच्चों में कलात्मक विकास होता है। इस अवसर पर स्कूल की वाईस प्रिंसीपल वीना याना ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए विजयी बच्चों को बधाई दी और उनका उत्साह बढाया।

No comments: