Tuesday, August 18, 2009

सूखे से निपटने के लिए अधिकारियों की मिटिंग ली डीसी ने

फतेहाबादः जिला उपायुक्त सी जी रजिनीकांथन की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला में सूखा की स्थिति पर चर्चा की गई।इस बैठक में उपायुक्त ने सभी तहसीलदार व नायब तहसीलदार को निर्देश दिए कि वे अपनेअपने क्षेत्र की स्थिति की रिपोर्ट डीआरओ कार्यालय में शीघ्र भेजे। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को सिंचाई का पानी सुनिश्चित तरीके से उपलध करवाया जाए तथा नहर बन्द होने के समय ही नहरो सफाई सुनिश्चित करव् ताकि टेल पर पानी पहुंचाया जा सके। उन्होंने बिजली विभाग के किसानों को सुचारू रूप से बिजली सप्लाई करने को कहा तथा किसी भी प्रकार की कोई खराबी हो तो उस पर तुरन्त कार्यवाही करव्। कार्यकारी अभियन्ता बिजली विभाग ने बैठक में बताया कि किसानों को 8 घन्टे बिजली आपूर्ति की जा रही है तथा 13 घन्टे बिजली घरव्लू तथा 16 घन्टे बिजली उनोगों को दी जा रही है।

No comments: