Monday, September 07, 2009

चुनाव निष्पक्ष, निर्भय व शांतिपूर्ण ढंग से करवाए जाएंगेः सीएस राव

फतेहाबाद: फतेहाबाद जिले की तीन विधानसभा सीटों पर ख्फ् अक्तूबर को होने जा रहे चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सपन्न करवाने तथा जिले में कानून व्यवस्था बनाए रチाने को लेकर पुलिस अधीक्षक डा. सीएस राव की अध्यक्षता में पुलिस अधिकारियों की एक बैठक रविवार शाम को पुलिस लाईन में सपन्न हुई। बैठक में डीएसपी हैडवार्टर सुरव्श कौशिक, डीएसपी सिटी नृपजीत सिंह, डीएसपी टोहाना हरीश दाा सहित जिले के सभी थानाध्यक्षों व अन्य पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया।सोमवार को जारी प्रैस विज्ञप्ति में पुलिस अधीक्षक डा. सीएस राव ने बताया कि चुनाव निष्पक्ष, निर्भय तथा शांतिपूर्वक ढंग से सपन्न हो, पुलिस विभाग की यह पहली प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अवैध हथियारों व हथियार बनाने वाले कारखानों की कुर्की करने, लाईसेंसी हथियार जमा करने, संदेहस्पद व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाने, संवेदनशील मतदान केंद्रों व गांवों की पहचान करने, संदेहजनक वाहनों की पहचान करने, उद्‌घोष्ति अपराधियों, बेल व पैरोलजपर अपराधियों की गिरतारी करने, अवैध शराब व チाुर्दों पर प्रतिबंध लगाने के विरुद्ध अभियान चला रखा है। एसपी ने बताया कि चुनाव को प्रभावित करने के लिए धनराशि के प्रभाव को रोकना व आचार संहिता को लागु करवाना भी पुलिस का दायित्व है।

No comments: