Saturday, August 15, 2009

धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी पर्व

फतेहाबादः श्रीकृष्ण न्माष्टमी पर्व शहरवासियों ने बड़े धूमधाम व हर्षेल्लास से मनाया। कहीं यशोदा मैया अपने लाडले को झुला झुलाने में व्यस्त थी तो कहीं श्रीकृष्ण अपने सखा, ग्वाल बालों के संग माखन चोरी की लीला कर रहे थे, कहीं बालक कान्हां पूतना की छाती पर बैठकर वध कर रहा था तो कहीं सखियां रुठे कान्हां को मनाने का प्रयास कर रही थी। इस प्रकार के अनेकों दृश्य शहर के विभिन्न मंदिरों में शोभाविमान थे। मुチय मंदिरों श्री दुर्गा मंदिर, अमर ज्योति मंदिर, रघुनाथ मंदिर, सनातन धर्म हनुमान मंदिर, बांके बिहारी मंदिर, श्रीराम सेवा समिति अनाजमंडी, शिव मंदिर शिव नगर सहित विभिन्न मंदिरों को रंगबिरंगी आकर्ष्क लाईटों से सजाया गया था। श्री दुर्गा मंदिर में जन्माष्टमी पर्व का शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त अरविंद मल्हान ने रिबन काटकर दिया। शहर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए थे।

No comments: