Tuesday, September 30, 2008

भारत विकास परिषद् ने बिहार भेजे 82 हजार


फतेहाबाद,30 सितम्बर,(निस)। भारत विकास परिषद फतेहाबाद द्वारा आज बिहार बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष बिहार के नाम उपायुक्त जे.एस. अहलावत को 82194 रुपए का चैक भेंट किया गया। इस अवसर पर नगराधीश सतीश जैन, उपमंडलाधीश जेके आभीर, मनीष नागपाल, रोडवेज महाप्रबंधक एस.के. कत्याल, डीडीपीओ ओमप्रकाश शर्मा भी उपस्थित थे। यह जानकारी देते हुए प्रोजेक्ट चेयरमैन राकेश मैहता ने बताया कि आज परिषद अध्यक्ष विजय मैहता के नेतृत्व में परिषद के संरक्षक सी.पी. आहूजा, के.के. अरोड़ा, विजय निर्मोही, नरेन्द्र गिल्होत्रा, शैलेन भास्कर, दिनेश नागपाल, डा. रमेश सेठी, विकेश श्रीधर, राजकुमार टुटेजा, पवन रुखाया, राकेश आहूजा, मुकेश नारंग आदि उपायुक्त से उनके निवास पर मिले और उन्हें 82194 रुपए की राशि का चैक भेंट किया। उपायुक्त ने परिषद के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने परिषद को आश्वासन दिया कि वह उनके द्वारा चलाए जा रहे एम्बुलैंस प्रोजेक्ट में भी सहायता करेंगे। इससे पहले आज सुबह हरियाणा स्वर्णकार संघ ने गंगा ज्वैलर्स पर एक स्नेहपूर्ण कार्यक्रम आयोजित कर भारत विकास परिषद के सदस्यों को बिहार बाढ़ राहत कोष के लिए 15 हजार रुपए की नकद राशि भेंट की। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वर्णकार संघ के जिला प्रधान पटेल कुमार सोनी व श्योचंद सोनी ने की। इस अवसर पर भानचंद सोनी, हंसराज सोनी, छबील दास, सुभाष चंद सोनी, विनोद सोनी, बाला राम, संस्करण वर्मा, वीरेन्द्र नारंग, राहुल सोनी सहित स्वर्णकार संघ के अनेकों प्रतिष्ठित सदस्य उपस्थित थे। इस सहयोग में संघ के महासचिव दीनानाथ सोनी का विशेष योगदान रहा। परिषद अध्यक्ष विजय मैहता, प्रोजेक्ट चेयरमैन राकेश मैहता व चंद्रप्रकाश आहूजा ने स्वर्णकार संघ का सहयोग के लिए आभार जताया। प्रमुख समाजसेवी अहरवां निवासी ओंकार बीर सिंह संधु व ऑटो मार्किट के सुरेन्द्र मिढा ने भी इस यज्ञ में आज 5100 रुपए की राशि देकर सहयोग किया। प्रोजेक्ट चेयरमैन ने श्री संधु व श्री मिढा का भी आभार व्यक्त किया। प्रसिद्ध एडवोकेट उपेन्द्र गेरा ने भी 250 रुपए का सहयोग दिया है। प्रोजेक्ट चेयरमैन राकेश मैहता ने इस प्रोजेक्ट में सहयोग देने वाले सभी जिला वासियों का परिषद की ओर से आभार व्यक्त किया है।

No comments: