Thursday, September 25, 2008

माकपा ने किया परमाणु करार को लेकर प्रदर्शन


फतेहाबाद,25 सितम्बर (मुकेश खुराना): माकपा के आहवान परमाणु करार को लेकर जनजागरण अभियान चलाया गया जिसमें माकपा कार्यकर्ता ने माकपा जिला सचिव रामकुमार बहबलपुरिया की अध्यक्षता में शहर में प्रदर्शन किया और लोगों में परचे बाँटे गए। इस मौके पर जोगिन्द्र भ्याणा,सतबीर सिंह,प्यारा राम,हरिप्रताप शाक्य,विनोद कुमार,करनैल सिंह,गुरबख्श सिंह,रमाकांत आदि उपस्थित थे। इस मौके पर रामकुमार बहबलपुरिया ने कहा कि परमाणु करार समझौता उर्जा संकट का समाधान केवल एक बहाना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह परमाणु समझौता को अतिंम रूप देने के लिए राष्ट्रपति बुश के दरबार हाजिर होकर ऐसा राष्ट्र विरोधी काम करने जा रहा है जिसका परिणाम भारत की क्क्0 करोड़ जनता को भुगतना पड़ेगा। इस मौके पर टोहाना में का.हरपाल सिंह,भूना में का.अग्रेज सिंह व रतिया में का.छत्रपाल सिंह की अध्यक्षता में प्रदर्शन किया गया।

No comments: