Thursday, September 25, 2008

पुलिस महानिरिक्षक एके ढुल ने किया नशीले पदार्थों को किया आग के हवाले



फतेहाबाद,25 सितम्बर: हिसार रेंज के पुलिस महानिरिक्षक एके ढुल की मौजूदगी में बृहस्पतिवार को पुरानी पुलिस लाईन मे आयोजित समारोह में जिला फतेहाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों से पकडे़ गए नशीले पदार्थो को आग के हवाले किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सौरभ सिंह, सिरसा के पुलिस अधीक्षक अमिताभ ढिल्लों, डीएसपी नृपजीत सिंह, डीएसपी सतबीर श्योराण, डीआई दवेंद्र कुमार, सिटी एसएचओ कपिल सिहाग, सदर एसएचओ योगेश कुमार, तहसीलदार ज्ञानप्रकाश,व्यापार मंडल प्रधान टेकचंद मिढा,पार्षद विरेंद्र नांरग, कालूराम फुटेला, सुभाष जागड़ा, राजमोहर सचदेवा, व्यासकरण लुथरा मौजूद थे। आयोजित समारोह में ख्ख् हजार किलो चुरा पोस्त, क्फ्ब् किलों अफीम व दो सौ ग्राम अफीम को आग के हवाले किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस महानिरिक्षक एके ढुल ने बताया कि हिसार रेंज में महिलाओं के विरूद्ध हो रहे अपराधों की रोकथाम के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत एक महिला वकील को प्रत्येक पुलिस थाने से जोड़ा जाएगा ताकि महिलाओं के केसों की नि:शुल्क पैरवी हो सके। नोडल सैल में एक एनजीओ महिला को शामिल किया जाएगा।आईजी ढुल ने बताया कि अदालतों से बरी हो जाने वाले अपराधियों के बारे में पुलिस विभाग बरी होने के बाद उन मामलों की दोबारा जांच कर इस बात की समीक्षा करेगा कि केस में क्या कमिया रही जिसके कारणा वो बरी हुआ। उन्हाेंने कहा नशीले पदार्थो की तस्करी में लगे अपराधियों की सम्पति जब्त करने का अभियान भी पुलिस विभाग ने गम्भीरता से शुरू कर रखा है। उन्होंने कहा कि युवा अपराधियों की गतिविधियों पर भी पुलिस विभाग नजर रखेगा। यह भी पता लगाया जाएगा की युवा अपराधियों के पास पैसा कहा से आ रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले में होने वाले मर्डर केसों की एक डायरी अलग से तैयार करवाई जा रही है। दोपहिया वाहन पर थ्री राईडरों पर पुलिस की विशेष नजर है इन मामलों में पुलिस कड़ी कार्यवाही करेगी। सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में भी पुलिस विभाग विशेष काम करेगा। उन स्थानों की पहचान की जाएगी जहा बार-बार दुर्घटनाए होती है। दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए गंभीरता से प्रयास किए जाएगे।

No comments: