Friday, October 03, 2008

बीस मिन्ट तक किसी ने हाथ नही लगाया सड़क पर पड़े विजय शर्मा को ।

फतेहाबाद, ब् अक्तूबर(राजेन्द्र शर्मा) : शहर के अम्बेदकर पार्क के सामने लगभग तीस वर्षीय युवक जिसने सफेद रंग की कमीज पहल रखी थी बताते है बड़े ही आराम से बस स्टैंड से पैदल आ रहे नगरपालिका सचिव विजय शर्मा के पीछे आया ओर विजय शर्मा की पीठ पर रिवाल्वर रख कर बिल्कुल नजदीक से गोली मार कर बडे़ आराम से बस स्टैंड की ओर पैदल तेज कदमों से चला गया। हालाकि कुछ लोग हत्यारे युवक के एक बुलेट मोटर साईकिल पर बैठ कर भाग जाने की बात कह रहे है जबकि कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हत्यारा युवक पैदल ही तेज कदमों से बस स्टैड की ओर गया। घटना स्थल के ठीक सामने सुभाष स्टुडियों चलाने वाले राधेश्याम ने बताया कि वह घटना के समय अपनी दुकान पर बैठा था कि जोर के धमाके की आवाज आई उसने समझा के सामने सड़क पर किसी वाहन का टायर फटा है। वह बाहर निकल कर आया तो उसने देखा कि एक आदमी सड़क किनारे गिरा पड़ा है और लोग यह समझ कर कोई व्यक्ति पैदल जाते-जाते बहोश होकर गिर पड़ा उसे झझोड़ रहे थे। राधेश्याम ने बताया कि उसने एक तीस साल के लम्बे युवक को बस स्टैंड की ओर तेज कदमों से जाते देखा उसके युवक के हाथ में लोहे की कोई चीज थी जिसे वह अपनी पैंट की जेब में डालने की कोशिश कर रहा जबकि लोहे की वह वस्तु जेब में फिट नही आ रही थी । जिस पर उस युवक ने उस वस्तु को अपनी पैंट कमीज के अंदर छुपा लिया। राधेश्याम ने बताया कि वह उस समय यह नही समझ पाया कि पैंट की जेब में कुछ डालने की कोशिश कर युवक वास्तव विजय शर्मा का मर्डर कर भाग रहा है।
गोली लगने के बाद विजय शर्मा लगभग बीस मिन्ट तक सड़क पर औधे मुह पड़ा रहा। घटनास्थल के सामने स्थित फायरबिग्रेड के कार्यालय से आए कर्मचारियों ने ही विजय शर्मा को सरकारी हस्पताल पहूंचाया। हस्पताल में मौजूद एसएमओ व अन्य चिकित्सकों ने विजय शर्मा के पीठ से गोली तो तुरंत निकाल दी। डाक्टरों ने छाती दबाकर कुछ देर तक विजय शर्मा की सांसे लौटाने की कोशिश की लेकिन उन्हे सफलता नही मिली। एसएमओ डा. एचएल गुप्ता ने बताया कि गोली पीठ की ओर से सीधे दिल में जाकर लगी है। उनके अनुसार विजय शर्मा ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था।

No comments: