Wednesday, October 01, 2008

रोटी कपड़ा व मकान के साथ शिक्षा भी जरुरी: मांगेराम गुप्ता



फतेहाबाद,1अक्तूबर: रोटी, कपड़ा व मकान के साथ-साथ जीवन को सही ढंग से जीने के लिए शिक्षा भी जरूरी है। शिक्षा के बिना मानव जीवन अधुरा है। देश व प्रदेश बिना शिक्षा के उन्नति के पथ पर अग्रसर नहीं हो सकता। उक्त विचार शिक्षा एवं परिवहन मंत्री मांगेराम गुप्ता ने आज राजकीय �ातकोतर महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा में एक करोड़ 30 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित महिला छात्रावास के भवन का उद्घाटन करने उपरांत आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस छात्रावास में 90 छात्राओं को रहने की सुविधाएं है। इस अवसर पर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। शिक्षा मंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को 21 हजार रूपए की राशि प्रोत्साहन स्वरूप दी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमें आजादी बड़ी कुर्बानियों के बाद मिली, लेकिन इस समय के बच्चे बड़े भाग्यशाली है, जिन्होंने इस आजाद धरती पर जन्म लिया। देश की आजादी के लिए अनेक शहीदों ने कुर्बानियां दी और देश को आजाद करवाया। उन्हाेंने कहा कि गुलामी का कारण विदेशी लोगों का अधिक शिक्षित होना व भारतीयों का कम शिक्षित होना था। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना नर पशु के समान है। लोगों की रोटी, कपड़ा व मकान की आवश्यकताओं के साथ शिक्षा भी अहम स्थान रखती है। उच्च शिक्षा के लिए प्रदेश सरकार ने अनेक योजनाएं क्रियान्वित की है ताकि प्रदेश की धरती पर गरीब से गरीब व्यक्ति शिक्षा से वचिंत न रहे। उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रचार और प्रसार के लिए सरकार ने व्यापक प्रबंध किए है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे चरित्रवान व अनुशासन में रहे और अपने माता-पिता व गुरुओं का सम्मान कर देश को प्रगति के पथ पर लेकर जाएं और अपना भविष्य उज्जवल बनाए। उन्होंने कहा केि प्रदेश सरकार ने छात्रवृति योजना के तहत राजकीय महाविद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे बीपीएल व अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को किताबों के लिए दो हजार रुपए वार्षिक व 750 रुपए प्रतिमाह की राशि छात्रवृति के रूप में प्रदान करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि ओबीसी के छात्रों को मैट्रिकोतर छात्रवृतियां प्रदान की जा रही है। राज्य में सीबीएसई की 10वीं व दस जमा दो की वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान पर आने वाले छात्र व छात्राओं को प्रोत्साहन योजना के तहत छात्रवृति प्रदान की जाती है। इस अवसर पर संसदीय सचिव दूड़ाराम ने शिक्षा मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि इस कॉलेज की जो भी समस्याएं थी, शिक्षा मंत्री ने सहर्ष स्वीकार करते हुए पूरा आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए यह वरदान सिद्ध हो रहा है। उन्हाेंने कहा कि लड़की के पढने से दो परिवार शिक्षित होता है। एक मां ही अपने बच्चों को शिक्षित करने का काम कर सकती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने फतेहाबाद विधानस्ाभा क्षेत्र में 7 स्कूलों को अपग्रेड किया है तथा शेष शर्ते पूरी करने वाले स्कूलों को भी अपग्रेड किया जाएगा। कॉलेज के प्राचार्य अशोक भाटिया ने कहा कि जब कॉलेज का निर्माण हुआ था तब इस कॉलेज में केवल 200 छात्राएं थी, जिनकी संख्या अब बढ़कर 1200 से भी अधिक हो गई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में छात्राओं को कला, विज्ञान व कॉर्मस के साथ-साथ टयूरिज्म व एमए की तीन कक्षाआें की शिक्षा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कॉलेज की तरफ से मांग पत्र भी प्रस्ततु किया। शिक्षा मंत्री मांगेराम गुप्ता ने कॉलेज प्राचार्य द्वारा रखी गई मांगाें को पूरा करते हुए इस कॉलेज में 31 कम्प्यूटर देने, प्रदेश के 25 कॉलेंजो में बनाए गए सैंटर ऑफ एक्सीलेंस में शामिल कर इसे प्रदेश का 26वां सैेंटर ऑफ एक्सीलैंस बनाने की घोषणा के साथ साथद्व ओडिटोरियम की सभी जरूरतों को पूरा करने का आश्वसन दिया। इस अवसर पर ि्रशक्षा मंत्री ने प्रतिभाशाली छात्राओं को सम्मानित किया। समारोह में उप कार्यकारी प्राचार्य प्रो. सी एल जस्सू ने धन्यवाद करते हुए कहा कि छात्राओं की शिक्षा में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। समारोह में मंच संचालन प्रो. वीरेंद्र अटवाल ने किया। इस मौके पर एडीएम डा. जयकृष्ण आभीर, उच्चतर शिक्षा आयुक्त की प्रतिनिधि अनीता चौधरी, रोडवेज महाप्रबंधक एस के कत्याल, वजीर चंद गर्ग, डा. सीताराम शर्मा, प्रो. सुरेंद्र ज्याणी, प्रो. सुखविंद्र सिंह, प्रो. रमेश सचदेवा, जिला शिक्षा अधिकारी हरचरण सिंह छोकर, अजीत सिंह चुघ सहित अनेक विभागों के अधिकारी, शिक्षाविद् व छात्राएं मौजूद थी।

1 comment:

Lalit K Bansal said...

ये सब आम आदमी को पागल बना रहे हैं, जब ये चुनाव जीत जाते है तो हमारे गाँव में आते नहीं हैं, सारा काम हम लोगो का पैसे से होता है, कोई इन लोगो से पूछे कि ५ साल में इन लोगो ने क्या किया है, कितने गरीब लोगो को रोजगार दिया है, गरीबो को जय प्लाट नही चाहिए, उन्हें तो रोजगार चाहिए, और रोजगार तुम लोग किसी को दे नही सकते, क्योकि रोजगार तो आप उनको देंगे जो आपको पैसे देता है या फिर उनको जो आपका रिश्तेदार हो,

आप मेरी एक बात याद रखना............. देश कि जनता आप लोगो से गिन-२ कर सवाल पूछेगी..........