Wednesday, July 29, 2009

फतेहाबाद जिला आमदनी के लिहाज से श्रेष्ठ है, लेकिन शिक्षण संस्थाओं का अभाव:कुनाल

फतेहाबाद: मतदाताओं का जागरूक होना जरूरी है। मतदाता अपने क्षेत्र के प्रतिनिधि से उनके भावी योजनाओं के बारे में सवाल जरूर करे, ताकि प्रतिनिधि की जवाबदेही तय हो। इसके साथ ही प्रतिनिधियों को भी गांव व वार्ड स्तर पर अपनी योजनाओं से संबंधित घोषणा पत्र चुनाव के समय जारी करना चाहिए।
यह बात नवयुग निर्माण संस्था के अध्यक्ष कुनाल भादू ने आज गाव काजलहेड़ी में एक पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा के मामले में पिछड़े फतेहाबाद में केन्द्रीय समपोषित संस्थान लगाया जाना चाहिए, ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद जिला आमदनी के लिहाज से श्रेष्ठ है, लेकिन शिक्षण संस्थाओं का अभाव है। इसके लिए सरकारी संस्थान स्थापित किए जाए। एक सवाल के जवाब में श्री भादू ने कहा कि अब प्रदेश का मतदाता जागरूक हो गया है। वह अपने भले-बुरे को पहचानने लगा है। इसलिए लोकसभा चुनावों में प्रदेश के मतदाताओं ने पहली बार विकास के मुद्दे पर काग्रेस का समर्थन किया और 9 सीटों पर जीत दिलाई। उन्होंने कहा कि राजनीति में पढ़े-लिखे व सूझबूझ वाले लोगों की आवश्यकता है। इसके साथ-साथ ग्राम स्तर पर घोषणा पत्र बनाए जाए तथा उसी के अनुसार कार्य करवाएं जाए। विपक्ष के लोगों द्वारा काग्रेस में शामिल होने से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अब विपक्ष बिल्कुल कमजोर हो चुका है। लोगों ने उन दलों की राजनीति व कार्य प्रणाली को देखा है। वर्तमान सरकार की कार्य प्रणाली जनता को प्रभावित कर रही है इसलिए प्रदेश के मुख्यमन्त्री का व्यक्तित्व लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भी प्रदेश की जनता दोबारा से काग्रेस को भारी बहुमत देगी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि फतेहाबाद क्षेत्र में कुम्हारिया में उत्तर भारत का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट लगाने की तैयारी चल रही है। यह प्रोजेक्ट लगने के बाद इस क्षेत्र का नक्शा ही बदल जाएगा। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनका फतेहाबाद से चुनाव लड़ने की कोई योजना नहीं है। इस अवसर पर डा. वीरेन्द्र सिवाच, जगजीत हुड्डा, रामनिवास काजलहेड़ी,रामअवतार नलवा, मोनू बिश्रनेई, दलीप बीघड़, महेन्द्र दलाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

No comments: