Thursday, August 06, 2009

हरियाणा सरकार ने 4 IAS और 31 HCS अफसर बदले

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने बुधवार देर रात 4 आईएएस और 31 एचसीएस अफसरों के तबादले के आदेश जारी किए। आईएएस ए. मोना श्रीनिवास को भिवानी की एसडीएम और हूडा एस्टेट अफसर नियुक्त किया गया है। अनिल कुमार को सिरसा का एसडीएम और हूडा का एस्टेट अफसर बनाया गया है। दुष्यंत कुमार बहेड़ा को जगाधरी का एसडीएम और हूडा का एस्टेट अफसर तथा के. एम. पंडुराग को फतेहाबाद का एसडीएम लगाया है। एचसीएस अफसरों में वजीर सिंह गोयल को करनाल का एडीसी, अनिता यादव को सोनीपत शुगर मिल की एमडी, गीता भारती को जींद की एडीसी और जींद शुगर मिल की एमडी बनाई गई हैं। पंकज चौधरी को हिसार का एडीसी, भाल सिंह बिश्नोई को जींद का सिटी मैजिस्टेट, एच. सी. जैन को पानीपत रोडवेज का जीएम, धर्मवीर सिंह धनखड़ को हिसार मार्किटिंग बोर्ड जोनल प्रशासक बनाया गया है। राजेश जोगपाल को हायर एजुकेशन का अडिशनल डाइरेक्टर और डिप्टी सेक्रटरी, अरविंद शर्मा को अंबाला का एसडीएम और हूडा का एस्टेट अफसर, राकेश कुमार यादव को हिसार रोडवेज का जीएम, यशेंद्र सिंह को गुड़गांव का सिटी मैजिस्टेट, राजीव मेहता को करनाल मार्किटिंग बोर्ड का जोनल प्रशासक, जे. के. अबीर को रतिया का एसडीएम, राम कुमार सिंह को कुरुक्षेत्र का सिटी मैजिस्टेट और कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड का सीईओ बनाया गया है।

No comments: