Thursday, August 13, 2009

अध्यापकों के लिए आवेदन आमंत्रित

चंडीगढ़ः हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने अध्यापकों के 12643 पदों के लिए आवेदनपत्र आमंत्रित किए हैं। इन पदों में से 866 पद अनुसूचित जाति श्रेणी के बैकलॉग के लिए हैं। आयोग के प्रवता ने अध्यापकों के पदों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कुल 12643 पदों में से 9647 पद जेबीटी अध्यापकों के हैं, जिनमें रोहतक और सोनीपत जिलों के आरक्षित श्रेणियों के बैकलॉग के 349 पद शामिल हैं। डीपीई के 287 पदों में अनुसूचित जाति श्रेणी के बैकलॉग के सात पद, गणित अध्यापक के 1037 पदों में अनुसूचित जाति श्रेणी के बैकलॉग के 162 पद, विज्ञान अध्यापक के 1276 पदों में अनुसूचित जाति श्रेणी के बैकलॉग के 189 पद, सामाजिक अध्ययन अध्यापकों के 372 पदों में अनुसूचित जाति श्रेणी के बैकलॉग के 151 पद, संगीत अध्यापक के 20 पदों में अनुसूचित जाति श्रेणी के बैकलॉग के चार पद तथा गृह विज्ञान अध्यापकों के चार पदों में अनुसूचित जाति श्रेणी के बैकलॉग का केवल एक पद शामिल है।उन्होंने कहा कि बहरहाल, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा अतिथि अध्यापकों को छूट देने के लिए सहमत न होने के मामले में उन्हें चयन के समय छूट नहीं दी जाएगी। प्रवता ने बताया कि उमीदवार निर्धारित आवेदनपत्र पर आवेदन कर सकते हैं। उमीदवारों को आवेदनपत्र के साथ अपने प्रशंसापत्रों की प्रतियां भी संलग्न करने की सलाह दी गई है। इस सबन्ध में पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदनपत्र सचिव, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग, पंचकूला के कार्यालय में 14 सितबर, 2009 तक पहुंच जाने चाहिएं।

No comments: