Wednesday, August 12, 2009

विवाहिता की हत्या मामले में बाप व दो बेटे रिमांड पर

फतेहाबादः भूना पुलिस ने आठ अगस्त को दहेज के लिए की गई विवाहिता की हत्या के मामले में रामचंद्र पुत्र गोदाराम, प्रवीन व गुलशन पुत्र रामचंद्र निवासी भूना को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को न्यायिक दंडाधिकारी नरेंदर कौर की अदालत में पेश किया। अदालत ने तीनों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।इस मामले में नंदलाल पुत्र तुलसाराम निवासी कोटली सिरसा ने शिकायत दर्ज करवाई थी उसकी लड़की अनु की शादी 14 अप्रैल 2008 को प्रवीन के साथ शादी हुई थी। शादी के बाद से ससुरालजन दहेज की मांग करते हुए अनु से मारपीट कर प्रताड़ित करते थे। 8 अगस्त 2008 को उसके पास फोन आया कि अनु की तबीयत खराब है, भूना आ जाओ। जब मैं भूना पंहुचा तो देखा कि अनु की उक्त आरोपियों ने हत्या कर दी है। पुलिस ने मृतका के पिता नंदलाल की शिकायत पर ससुरालजनों के विरुद्ध धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। शिकायत में नंदलाल ने बताया कि चीनी के थोक विके्रता राम चन्द्र मेंहदीरता के पुत्र एंव जगदम्बा बूट हाऊस के संचालक प्रवीन मेंहदीरता के साथ 14 अप्रैल 2008 को अन्नु रानी की सम्पन्ना हुई थी । गत 4 माह पूर्व उसने एक बच्ची को जन्म दिया था और बच्ची के जन्म उपलक्ष्य पर उसके मायके वालों ने 70 हजार से अधिक का सामान भेंट किया। मगर अन्नाु के ससुराल के लोग उसे अधिक धन न लाने पर यातनाऐं देने लगे। विवाहिता के पिता नंद लाल ने आरोप लगाया है कि अन्नु को उसके ससुरालजनों ने बेरहमी से पीटा ओर बाद में उसका गला घोटकर मार दिया।

No comments: