Wednesday, August 12, 2009

स्वाइन फ्लूः जांच करने में लापरवाही बरत रहे हैं डॉक्टर

फतेहाबादः सरकारी हस्पताल में कार्यरत ईएनटी विशेष्ज्ञ डा. सलिल अग्रवाल से जांच करवाने वाले रोगियों में घबराहट का माहौल है। सिविल सर्जन ने स्वाइन फ्लू पॉजिटीव पाए गए डा. सलिल अग्रवाल से जांच करवाने वाले ६३५ रोगियों की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है। इस कमेटी में शामिल सरकारी हस्पताल से डाटर कुलदीप सैनी रोगियों की जांच करने की बजाय रोगियों पर ही अपनी खीज उतार रहे हैं।बुधवार को आठ बजे डा। सलिल अग्रवाल से जांच करवाने वाले कुछ रोगी डा. कुलदीप सैनी के कमरा नं. दो के बाहर जांच करवाने पंहुचे को ढाई घंटे तक कक्ष के बाहर खड़े रहे। जब एक पत्रकार ने कक्ष में जाकर डा. कुलदीप सैनी से कहा कि तीन घंटे से बाहर रोगी जांच के लिए खड़े हैं तो डा. कुलदीप सैनी ने कहा कि तुम कौन होते हो हमें यह बताने वाले। डा. कुलदीप सैनी से जब पुछा गया कि पिछले दो दिन में कितने रोगियों की जांच हो चुकी है, इसकी जानकारी तो दे दो। इस पर डा. कुलदीप सैनी ने कहा कि मेरव् पास कोई आंकड़ा नही है। डा. कुलदीप सैनी के व्यवहार के कारण बुधवार को जांच करवाने पंहुचे रोगियों को काफी परव्शानी का सामना करना पड़ा।

No comments: