Tuesday, August 11, 2009

पांच गांवों की पंचायतों ने लगाया जाम

टोहाना: बिजली-पानी की समस्या को लेकर हल्के के किसानों में हाहाकार मची हुयी है। सूखे का शिकार हो रही फसलों को बचाने के लिये किसानों ने उग्र रूप धारण करते हुये हल्के के पाच गाव जिनमें फतेहपूरी, चन्दड़ खुर्द, भोडी, इन्दाछोही एवं चन्दड़ कलां के सैकड़ों किसानों ने हिसार-चण्डीगढ़ हाइवे पर स्थित 132 केवी बिजली घर के आगे करीब चार घटे उमस भरी गर्मी में धरना देकर यातायात ठप कर दिया। गांवों के सरपंच लक्ष्मण सिह चन्दड़ खुर्द, अजायब सिंह फतेहपूरी, मंगत राम भोडी, हरप्रीत सिह चन्दड़ कलंा ने सैकड़ों किसानों का नेतृत्व किया। किसानों ने आरोप लगाया कि पाच दिन पूर्व पांचों गांवों के किसानों द्वारा पिरथला बिजली घर पर रोष प्रदर्शन किये जाने पर पुलिस ने सैकड़ों किसानों के विरुद्ध झूठे केस दर्ज करने पर किसानों में रोष है। किसानों से सड़क खाली करवाने के लिये पहुंचे उपमंडलाधीश रोशन लाल एवं निगम के अधिकारियों द्वारा मांगे मानने पर किसानों ने दोपहर करीब एक बजे सड़क खाली कर दी। पांचों सरपंचों ने मांग की थी कि किसानों पर दर्ज झूठे केस वापस लिये जाये और बिजली आपूíत निर्धारित घटों तक दी जाये, ताकि किसानों की सूख रही फसलें बचायी जा सकें। सरपंच हरप्रीत सिह, अजायब सिह, लक्ष्मण सिह ने प्रेस वार्ता में कहा कि अगर किसानों की फसलें सूख गयी तो हल्के के सैकड़ों किसान आत्महत्याएं करने को मजबूर हो जाएंगे । उन्होंने कहा कि किसान प्रति एकड़ 5 से 10 हजार रुपये खर्च कर चुके हैं, प्रत्येक किसान कर्ज के बोझ तले है। किसान पंचायत ने सभी वगरें के लोगों से आह्वान किया कि खाद्यान्न के उत्पादन के लिये किसानों के संघर्ष में उनका साथ दें। किसानों को अधिकारियों द्वारा आश्वस्त करने पर जाम को खोल दिया।

No comments: