Tuesday, August 11, 2009

थम नहीं रहा स्वाइन फ्लू का कहर, 12वीं मौत

पुणे/नासिक/मुंबई: स्वाइन फ्लू की वजह से नासिक में एक सिविल अस्पताल के डॉक्टर से दम तोड़ दिया। मृतक डॉक्टर का नाम राकेश गांगुर्डे है। नासिक में ये स्वाइन फ्लू से पहली मौत है। अब मरने वालों की कुल तादाद 14 तक पहुंच गई है। गौरतलब है कि रातभर में चौथी लोगों की मौत हो गई है। जिसमें दो पुणे और एक नासिक में हुई है।
देश में इस घातक बीमारी से मरनेवालों की संख्य 14 हो गई है। जबकि 1075 लोग स्वाइन फ्लू पॉजीटिव पाए गए। जिसमें से 589 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इसी के साथ स्वाइन फ्लू ने 18 राज्यों को अपने कब्जे में ले लिया है। स्वाइन फ्लू से पुणे-7, मुंबई-2, नासिक-1, चेन्नई-1, अहमदाबाद-1, वडोदरा-1 और केरल-1 मौतें हो चुकी है।

No comments: