Monday, August 17, 2009

दिन दहाड़े हजारों लूट ले गए लुटेरे

फतेहाबादः मोटर साइकिल पर सवार दो लुटेरों ने किसान लीला सिह को विश्वास में लेकर दिन दिहाड़े लूट लिया। लुटेरव् किसान के हाथ में पहना हुआ सोने का कड़ा, अगुंठी एवं नकदी ले उड़े, जातेजाते किसान को चाकुओं से गोद कर घायल कर सड़क किनारव् फैंक गये। घायल किसान को सामान्य हस्पताल में भर्ती करवाया गया। होश में आने पर उसके हाथ में पहना सोने का कड़ा, सोने की अगुंठी एवं जेब से आठ सौ रूपये गायब मिलने पर पुलिस ने पीड़ित किसान की शिकायत पर अज्ञात लूटेरों के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। जानकारी मुताबिक किसान लीला सिह राज्य की सीमा पर सटे टोहाना से तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव मनियाना का रहने वाला है। बीते साय को वह चण्डीगढ़ रोड़ पर गांव की ओर पैदल जा रहा था कि मोटरसाइकिल सवार युवक ने बुजर्ग को परिचय दिया कि वह भी गांव मनियाना का है और आप पैदल की बजाय मेरव् मोटरसाइकिल पर बैठो। दोनों अनाज मण्डी से कंवर सैन चौक पर पहुंचें तो एक और अन्य युवक मोटरसाइकिल पर सवार हो गया। रव्लवे स्टेशन टोहाना से थोड़ी दूरी पर पीछे बैठे युवक ने किसान के मुंह पर हाथ रख कर उसे पिस्तौल दिखाकर चुप रहने को कहा और रूमाल से दवाई नाक पर रखने से किसान लीला सिह अर्ध बेहोशी में चला गया चलते मोटर साइकिल पर लुटेरों ने जब किसान के हाथ सोने का कड़ा, सोने की अगुंठी एवं नकदी छीनने लगे तो किसान के विरोध करने पर लुटेरों ने किसान को चाकू से गोद डाला, किसान को घायल कर सड़क किनारव् फैंक कर फरार हो गये। घायल को हस्पताल में भर्ती करवाया गया र्है। चौबीस घटें बाद भी लुटेरों का कोई सुराग नही मिल सका है। गौरतलब है कि शहर के अनाज मंडी एवं चण्डीगढ़ रोड़ क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार अनेकों वारदातों को अंजाम देकर बच निकलते रहे है। जिनका पुलिस सुराग नहीं लगा पायी।

No comments: