Wednesday, August 27, 2008

उपायुक्त ने किया शहर का दौरा

फतेहाबाद : कार्यभार सम्भालने के बाद अगले ही दिन पत्रकार सम्मेलन में सफाई व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता बताने वाले उपायुक्त जेएस अहलावत ने अपने वायदे के अनुरुप मंगलवार को फतेहाबाद शहर का दौरा कर शहर में जगह-जगह पड़ी गंदगी को खुद अपनी आंखों से देखा। उपायुक्त जेएस अहलावत ने पालिका बाजार में खाली प्लाट में पड़े गंदगी के ढेर से अपने अभियान की शुरुआत की। वहां पड़े गंदगी के विशाल ढेर को देख उपायुक्त ने नगर परिषद अधिकारियों को जमकर झाड़ पिलाई। वाल्मीकि चौक से सरकारी हस्पताल के साथ वाली सड़क से बस स्टेंड तक उपायुक्त ने पैदल मार्च किया। सरकारी हस्पताल के साथ वाली सड़क पर किए जा रहे अवैध निर्माण को उपायुक्त ने तुरंत गिराने के आदेश दिए। सरकारी हस्पताल में लगाए गए मैडीकल कचरा प्रबंधन संयत्र इन्सिनेटर को भी इस्तेमाल करने के आदेश उपायुक्त ने दिए। सरकारी हस्पताल के सामने स्थित नीजि हस्पताल के डाक्टरों को भी उपायुक्त ने झाड़ पिलाई व खाली प्लाटों में बनी झुग्गियों को हटाने व प्लाट मालिकों को भी नोटिस जारी करने के आदेश दिए। उपायुक्त ने बस स्टेंड के पास के टैक्सी स्टेंड को भी खाली करवाने के आदेश दिए व बिना परमिट टैक्सी चला रहे लोगों के वाहन जब्त करने के आदेश दिए। रोड़वेज महाप्रबंधक एसके कत्याल को बुलाकर उपायुक्त ने बस स्टेंड के मुख्यद्वार की हालत सुधारने व बस स्टेंड पर सफाई के आदेश दिए। उपायुक्त जेएस अहलावत ने इस पैदल मार्च के दौरान उनके साथ एसडीएम जयकृष्ण आभीर, सीटीएम सतीश जैन, सीएमओ डा. जेके बिश्नोई, मलेरिया अधिकारी डा. डीके दधीच, नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी नेकीराम बिश्नोई, जेई सुखविंद्र धूड़िया, पब्लिक हैल्थ कार्यकारी अभियंता कर्मचंद सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

No comments: