Wednesday, August 27, 2008

पुलिस महानिरिक्षक एके ढुल नई पुलिस लाईन में

फतेहाबाद हिसार रेंज के पुलिस महानिरिक्षक एके ढुल ने बुधवार को नई पुलिस लाईन में बनाए गए आडिटोरियम का उद्घाटन किया व नए आडिटोरियम में जिला फतेहाबाद के अनुसंधान अधिकारियाें आईओ की एक बैठक को भी सम्बोधित किया। समारोह में उपायुक्त जेएस अहलावत, पुलिस अधीक्षक सौरभ सिंह, एसपी सिरसा अमिताभ ढिल्लो, डीएसपी मुख्यालय सतबीर सिंह श्योराण, डीएसपी सिटी नृपजीत सिंह, डीएसपी टोहाना चन्द्र सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।पुलिस लाईन में पुराने भवन में बनाए गए आडिटोरियम की सराहना करते हुए पुलिस महानिरिक्षक एके ढुल ने कहा कि एसपी सौरभ सिंह का यह प्रयास सराहनीय है। उन्होंने जिला फतेहाबाद के आईओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि एफसलएल मधुबन के डा. राजेश ने विभिन्न केसो की जांच करने वाले आईओ के लिए एक चौदह सुत्रों वाला मैन्यूल तैयार किया है। अगर आईओ केसों की जांच करते समय इस मैन्यूल का गंभीरता से पालन करे तो वह मामले की सही जांच बिना किसी देरी के कर सकता है।आईजी एके ढुल ने जांच मैन्यूल पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जैसे ही पुलिस के पास कोई मामला आता है। उसकी एफआईआर तुरंत दर्ज करे । थाने के रोजनामचे को समय अनुसार चलाए, थाने में अपराधी को सही समय पर बंद करे और उसका रिकार्ड तुरंत बनाए, संवेदनशील मामलों को हैंडल करते समय संयम का परिचय दे, क्रास केसो के दौरान अक्सर आईओ के एक पक्ष को तरजीह देने कि बात सामने आती है। इस तरह के मामलों को थानाध्यक्ष व डीएसपी खास तौर पर ध्यान दे व एफएसएल टीम को जांच करने के लिए अवश्य बुलाए। पुलिस महानिरिक्षक ने कहा कि एक्साईज एक्ट के तहत आने वाले मामलों में पुलिस पर हमेशा उंगुली उठती है। उन्होंने कहा यह बात सामने आ रही है कि शराब ठेकेदारों ने जगह-जगह अवैध शराब के ठेके खोल रखे है। इन ठेकों के विरूद्ध तुरंत कार्यवाही करे साथ ही अपने साथ हथियारबंद लोगों को रखने वाले शराब ठेकेदारों पर भी कड़ी नजर रखे। सड़क दुर्घटना के समय रोड खाली करवाने को प्राथमिकता दे व एसएफएल टीम को भी अवश्य बुलाए। किसी भी घटना के समय वैज्ञानिक साक्ष्य अवश्य जुटाए ये जांच में बहुत काम आते है।पुलिस अधिकारियोें को कड़ी चेतावनी देते हुए पुलिस महानिरिक्षक एके ढुल ने कहा कि किसी भी मामले में पुलिस अधिकारी कि मिलिभगत पाए जाने , रिश्वत लेने के आरोपों व फरलों मारने वाले पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही कि जाएगी। उन्होंने कहा कि आईओ धारा ब्ेत्त्ए व फ्0ब् के तहत दर्ज होने वाले मामलों में एसएफएल टीम को अवश्य बुलाए।फतेहाबाद के पुलिस अधीक्षक सौरभ सिंह ने पुलिस महानिरिक्षक एके ढुल का समारोह मे पधारने पर आभार व्यक्त किया व कहा कि जिला फतेहाबाद पुलिस उनके सुझावों पर गंभीरता से अमल करेगी।

No comments: