Tuesday, September 09, 2008


फतेहाबाद,9 सितम्बर,(सुशील बंसल)। पूर्व विधायक श्रीमति स्वतंत्र चौधरी ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में गत दिन रोहतक में गेस्ट टीचरों पर हुई पुलिस की बर्बतापूर्ण एवं खूनी कार्रवाई को लोकतंत्र पर कुठाराघात करार दिया। इसके साथ ही उन्होंने कानून के रखवालों द्वारा ही कानून की धज्जियां उड़ाए जाने की इस घटना के पीछे सीधे रूप से प्रदेश की कांग्रेस सरकार को ही जिम्मेवार ठहराया। श्रीमति चौधरी ने कहा कि प्रदेश में हुड्डा सरकार की निक्कमी कार्यप्रणाली इस कद्र खुल कर सामने आने लगी है कि अपराधी ही नहीं बल्कि स्वयं कानून के रखवाले भी अब किसान,मजदूर,कर्मचारी और आम जनता पर कहर बरपाने लगे हैं। उन्होंने कहा कि विगत दिनों जिला प्रथम अधिकारी जिला उपायुक्त द्वारा एक व्यक्ति पर थप्पड़ बरपाए जाने के बाद स्वयं सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के घर में जिस तरह अध्यापक वर्ग को पुलिस द्वारा दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया, उन पर गोलियां बरसाई गई,उससे हरियाणा जैसे शातिंप्रिय कहे जाने वाले राज्य का नाम पूरे देश में शर्म से झुक गया है। इसके अलावा उन्होंने पुलिस प्रशासन द्वारा स्वयं द्वारा गोली न चलाए जाने और अध्यापकों में से किसी द्वारा गोली चलाए जाने के ब्यान को भी हास्यस्पद करार देते हुए इसे पुलिस प्रशासन की निम्र स्तर की सोच बताया।
उन्होंने कहा कि अध्यापक वर्ग पर हुड्डा सरकार की शह पर जो फायरिंग हुई उसकी निष्पक्ष जांच करवा कर पीड़ितों को न्याय दिलवाया जाए। इसके अलावा उन्होंने सरकार को चेताया कि यदि सरकार ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो उसे जल्द ही इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

No comments: