Tuesday, September 09, 2008

पत्रकारों को पुरस्कार देगी हरियाणा सरकार : जेएस अहलावत


फतेहाबाद,9 सितम्बर,(राजेंद्र शर्मा)। हरियाणा सरकार ने प्रिंट एंव इलैक्टोनिक मीडिया के पत्रकारो एंव छायाकारों को सम्मानित करने के लिए हरियाणा पत्रकार पुरस्कार देने की महत्वाकांक्षी योजना की शुरूआत की है। आवेदन की अन्तिम तिथि 18 अक्तूबर08 है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री जे एस अहलावत ने बताया कि यह पुरस्कार उन पत्रकार एंव छायाकारों को प्रदान किए जाएंगे, जिन्होंने उत्कृष्ट लेखों व समाचारों में हरियाणा की विकासात्मक गतिविधियों, शैक्षणिक सुधार, सामाजिक सौहार्द एवं सदभावना सामाजिक एकता, खोजी पत्रकारिता, ग्रामीण विकास व सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का सकारात्मक विश्लेषण किया है। उन्होंने बताया कि इन पुरस्कारों में राज्य स्तर के 51-51 हजार रूपए के क्क् पुरस्कार, जिला स्तर पर 21-21 हजार रूपए के सात पुरस्कार देने का फैसला किया गया है। इन पुरस्कारों के अतिरिक्त राज्य सरकार ने दो अन्य राज्य स्तरीय पुरस्कार श्री सतपाल सैनी स्मृति श्रेष्ठ पत्रकारिता पुरस्कार व श्री राजेन्द्र हुड्डा नवोदित श्रेष्ठपत्रकार पुरस्कार भी दिए जाते है। इन पुरस्कारों के अर्न्तगत एक-एक लाख रुपए की नकद राशि, प्रशस्ति पत्र, शाल व स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाते है। उन्होंने बताया कि ये पुरस्कार प्रति वर्ष 16 नवम्बर को राष्ट्रीय प्रैस दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में दिए जाएगें। छायाकार पुरस्कार जिला स्तर पर छायाकार द्वारा लिए गए उस फोटो के लिए होगा जो मानव जीवन से जुड़े किसी भी उत्कृष्ठ पहलू को उजागर करता हो। प्रदेश सरकार ने पात्र पत्रकारों व प्रिंट व इल्क्ट्रोनिक मीडिया के छायाकारों, कमरामैनों से हरियाणा पत्रकार पुरस्कार08 के आवेदन आमन्त्रित किए है। उन्होंने बताया कि किसी भी पुरस्कार को प्राप्त करने के लिए उस पुरस्कार से सम्बधित 16 नवम्बर07से 15 अक्तूबर-08 तक प्रिंट मीडिया में छपे लेख की चार प्रतियां एवं इल्क्ट्रोनिक मीडिया पुरस्कार प्राप्त करने वाले लोग अपनी चार सर्वश्रेष्ठ समाचार,लेख जिनकी सीडी आवेदन पत्र के साथ सलग्ंन हो तथा छायाकार को अपने इसी अवधि के दौरान खींची गई चार फोटो आवेदन पत्र के साथ सलग्ंन करनी होगी।
श्री अहलावत ने बताया कि जिला स्तर पर पुरस्कार के लिए निर्धारित आवेदन फार्म जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी के कार्यालय लघु सचिवालय स्थित कमरा नम्बर 85 में उपलब्ध है। पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र 18 अक्तूबर से पूर्व जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी के कार्यालय में पहुंच जाने चाहिए।

No comments: