Tuesday, September 09, 2008

अतिथि अध्यापकों द्वारा धरना प्रदर्शन


फतेहाबाद,9 सितम्बर,(अनिल गोयल)। रोहतक में अतिथि अध्यापकों पर हुई फायरिंग तथा लाठीचार्ज में अतिथि अध्यापक राजरानी की मौत से गुस्साए हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ ने आज जिला प्रधान रघुबीर सिंह नड़ैल की अध्यक्षता में अम्बेडकर पार्क मे धरना दिया व शहर में काले बिल्ले लगाकर मौन जूलूस निकाला और लघु सचिवालय जाकर मौन बैठकर राजरानी को श्रद्धांजलि दी। धरने को सम्बोधित करते हुए जिला प्रधान रघुबीर नडैल ने कहा कि राजरानी अपने हकों को लेकर कुर्बान हुई है। सरकार अंग्रेजों की तरह जुल्म ढह रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन न चेता तो वे आंदोलन करेंगे। आज के इस मौन जूलूस में इनेलों के पूर्व विधायक स्वंतत्र चौधरी,कृष्णा पूनियाँ, विद्या रति,सुरेन्द्र लेगा,कुलजीत कुलड़िया, सुमनलता सिवाच,मोहन लाल जुनेजा, हजकां शहरी जिला प्रधान राजेन्द्र चौधरी, बसंत रूखाया ने भी भाग लिया। अतिथि अध्यापकों द्वारा निकाले गए मौन जूलूस में किसी प्रकार की गड़बड़ी से निपटने के लिए डीएसपी सत्यवीर श्योराण, तहसीलदार ज्ञानप्रकाश तथा भारी पुलिस बल जूलूस के साथ था। निकाले गए मौन जूलूस में भूना मोड़ के पास एक महिला चक्कर आने से बेहोश हो गई जिसे पानी पिलाकर होश में लाया गया। आज इडिंयन नैशनल स्टूडेंटस
ओरगेनाईजेशन द्वारा कक्षाओं का बहिष्कार कर मौन जुलुस निकाला गया। मौन जुलुस निकालते हुए छात्र लघु सचिवालय पंहुचे तथा राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में छात्रों ने मांग की है कि इस कांड की जांच सीबीआई से करवाई जाए व दोषी अधिकारियों को तुरंत बर्खास्त करके मुकदमे दर्ज किए जाएं व राजरानी के परिजनों को 20 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए। इनसो जिलाध्यक्ष राकेश सिहाग के नेतृत्व में निकाले गए मौन जुलुस में प्रधान महासचिव उपेंद्र सिहाग, महासचिव जसबीर सिंह, कुलबीर सहित अनेक छात्र मौजूद थे।

No comments: