Friday, September 26, 2008

देश में यूपीए की लोकप्रियता बढी, लोकसभा चुनाव समय पर : शैलजा



फतेहाबाद,26 सितम्बर,(निस)। केंद्रीय मंत्री कुुमारी शैलजा ने आज ढाणी गिलाखेड़ा में कांग्रेस सेवादल के राजेंद्र ठाकुर के निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वे अगला लोकसभा चुनाव अम्बाला से लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि चुनाव अपने तय समय पर होंगे और यूपीए पिछले चुनावों से ज्यादा सीटें जीतकर फिर सत्ता में लौटेगा। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि अरविंद शर्मा, कांग्रेस प्रदेश सचिव प्रहलाद सिंह गिलाखेड़ा, रामनिवास गोयल, डा. मुखत्यार सिंह सदर, संतलाल मैहता, मनोज ठाकुर, माधोराम एडवोकेट, गुरप्रीत सिंह संधू, ओमप्रकाश जाखड़, जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश बागड़ी, सुभाष नायक सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री शैलजा ने कहा कि आज देश में ग्रामीण लोगों का शहरों की ओर रुझान बढता जा रहा है। शहरों में मकानों की कमी एक बड़ी समस्या बन गई है। इस समय देश 247 लाख मकानों की आवश्यकता है। मकानों की कमी के कारण देश में झुग्गी-झोपड़ियों की भरमार होती जा रही है। शैलजा ने कहा कि देश के शहरों में हाऊसिंग सोसायटियों के माध्यम से मकानों का व्यापक स्तर पर निर्माण करना होगा, इन सोसायटी में गरीबों को निश्चित मूल्य पर मकान देने होंगे। परमाणु करार को देशहित में बताते हुए शैलजा ने कहा कि परमाणु समझौते के बाद भारत विकसित देशों की कगार में आ खड़ा हुआ है। कुमारी शैलजा ने कहा कि युपीए सरकार ने पिछले चार वर्षो में गरीब, दलित व पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए अनेक नई योजनाएं लागू की है। आज देश का गरीब आदमी काग्रेस के राज में अपने आप को सुरक्षित महसूस करता है। केन्द्रीय बजट में गरीब लोगो से जुड़ी योजनाओ के लिए उपलब्ध धन राशि में भारी बढ़ोतरी की है। नरेगा स्कीम से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हुए है। उन्होंने कहा कि जनता दोबारा से कागं्रेस को सत्ता सौंपना चाहती है।
कुमारी शैलजा के सम्मुख बिलासपुर हिमाचल प्रदेश से विस्थापित हो कर यहां बसे लोगो ने अपनी समस्याएं रखी जिस पर उन्होंने दोनो प्रदेशों के मुख्यमन्त्रीयों से बातचीत करने का आश्वासन दिया। लोगो की समस्या थी कि उनके आरक्षण के लिए जरूरी प्रमाणपत्र नही बनाए जा रहे। कुमारी शैलजा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे सरकार की नीतियों के बारे में लोगों को अवगत करवाएं।

No comments: