Friday, September 26, 2008

खेलों के नाम पर राजनीति नही करनी चाहिएकिरण चौधरी





फतेहाबाद,26 सितम्बर,(निस)। खेलों में राजनीति नही होनी चाहिए बल्कि खिलाड़ियों को अच्छा प्रशिक्षण व सुविधाएं उपलब्ध करवाई जानी चाहिए ताकि वे बेहतर प्रदर्शन कर सके। यह बात हरियाणा की वन, पर्यटन,खेल एवं युवा कल्याण राज्य मन्त्री किरण चौधरी ने आज गांव भूथनकलां में पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि खेलों में बेवजह की राजनीति हो रही है। इससे खेलों का कोई भला नही होने वाला। खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में 161 खेल स्टेडियम विकसित किए गए है। पर्यटन को बढ़ावा देने बारे पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कालका व पिंजौर को वर्ल्ड हैरीटेज में शामिल किया गया है। यह हमारी बड़ी उपलब्धि है। पर्यटन को और अधिक विकसित करने की आवश्यकता है। इस पर प्रदेश सरकार विशेष ध्यान दे रही है। पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रदेश में वन क्षेत्र में दस प्रतिशत की बढ़ोतरी के लिए नई वन नीति लागू की गई है। प्रत्येक जिले में एक औषधिय पार्क बनाया जा रहा है। जापान बैंक आफ इन्टरनैशनल को-ओप्रेशन के सहयोग से राज्य के 800 गांवों में 286 करोड़ रुपए की लागत सेपौधारोपण तथा गरीबी उन्नमूलन के कार्यक्रम चलाए जा रहे है। पर्यावरण से छेड़छाड़ करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। इससे पूर्व गांव भूथनकलां में पहुंचने पर जगदीश भण्डारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणो ने जोरदार स्वागत किया। गांव भूथनकलां उनके पति स्व0 श्री सुरेन्द्र सिंह की ननिहाल है। श्रीमति चौधरी ने कहा कि जिन्दगी का कोई भरोसा नही होता, पता नही एक पल में कहां जिन्दगी समाप्त हो जाए । इसलिए हमें भलाई के कार्य करने चाहिए। उन्होंने कहा कि 15 नवम्बर को स्व0 सुरेन्द्र सिंह का जन्म दिन मनाया जाएगा। इस अवसर पर रक्षा मन्त्री प्रणव मुखर्जी सुरेन्द्र सिंह की एक और प्रतिमा का अनावरण करेगें । उन्होंने कहा कि ख् अक्तूबर को पानीपत में यूपीए अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी सामाजिक क्रातिं समारोह को सम्बोधित करेगी । इन समारोहो में आप बड़ी संख्या में पहुंंचे। समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा ने कहा कि किरण चौधरी के आने से ईलाके के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ा है। इस इलाके के साथ चौ0 बन्सीलाल व सुरेन्द्र सिंह का गहरा लगाव था। उन्होंने कहा कि सुरेन्द्र सिंह एक व्यक्ति न हो कर संस्था थे जिनमें जन कल्याण की सोच थी । इसी लिए वे जनता के कार्यो के लिए हमेशा तत्पर रहते थे।
इस मौके पर जगदीश भण्डारी ने कहा कि भूथनकलां गांव से चौ0 बंसीलाल व सुरेन्द्र सिंह का अटूट रिश्ता रहा है। गांव के हर व्यक्ति से उनका व्यक्तिगत लगाव रहा है। इसीलिए पूरा गांव इन दोनों नेताओं की मृत्यु के उपरान्त अपने आप को असहाय महसूस करने लगा लेकिन किरण चौधरी के आने से लोगों में दोबारा से जोश आया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि उन द्वारा किया गया हर आह्वान भूथनकलां गांव के लिए मान्य होगा। गांव महिलाओं ने श्रीमति चौधरी का पारम्परिक तरीके से स्वागत किया और बुर्जग महिलाओं ने आर्शीवाद दिया। इस अवसर पर पूर्व मन्त्री रामस्वरूप रामा,युवा नेता गुरदीप गिल्ल, युवा जिला अध्यक्ष जगजीत हुड्डा, रेडचन्द कालिया, जिला परिषद सदस्य अजीत माचरा, प्रवीन भिरडाना, विक्की मेहता, जगराम नगंथला, धर्मपाल,सुषमा, वन मण्डल अधिकारी एस के गोयल, उप-पुलिस अधीक्षक सत्यवीर श्योरान, तहसीलदार ज्ञान प्रकाश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments: