Saturday, September 06, 2008

संसदीय सचिव दुड़ाराम ने कई विकास योजनाओं की आधारशिला रखी


फतेहाबाद,(राजेंद्र शर्मा)। पानी जीवन की मौलिक आवश्यकता है। इसके बिना जीवन संभव नहींं। सभी लोगों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाकर लोगों की इस मूलभूत आवश्यकता को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार वचनबद्ध है। उक्त विचार संसदीय सचिव दूड़ाराम ने आज ढाणी भीमा बस्ती में नए पानी के टयब्वैल की आधारशिला रखने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस टयूब्वैल पर क्फ् लाख फ्ब् हजार रूपए की लागत आएगी। इसका निर्माण कार्य एक माह में पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद संसदीय सचिव ने गांव बालनवाली में पानी की टंकी की आधारशिला रखी , जिस पर म् लाख फ्भ् हजार रूपए की लागत आएगी। गांव गोरखपुर में फ् लाख रूपए की लागत से बनने वाले महिला सदन, स्कूल में कम्प्यूटर लैब की आधारशिला रखी, जिस पर आठ लाख रूपए की धनराशि खर्च की जाएगी। उन्होंने फ् लाख रूपए की लागत से बने पटवार भवन का उद्घाटन भी किया। संसदीय सचिव ने कहा कि पिछले ब्0 वर्षों में किसी भी सरकार ने इतने विकास कार्य नहीं करवाए हैं जितने आज वर्तमान कांग्रेस सरकार ने सवा तीन साल की अवधि में करवा दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनता के उत्थान के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू किया गया है जिनका सीधा लाभ आम जनता को हुआ है। उन्होंने कहा कि गांवों में भी शहरों जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है और समान रूप से प्रदेश में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में हलका ही नहीं जिला फतेहाबाद विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि हलके के किसी भी गांव में कच्ची गली नहीं रहेगी और जनता को बिजली-पानी सहित अन्य सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है और निस्वार्थ भाव से वे उनकी सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में गलियों के निर्माण पर भ्0 लाख रूपए की राशि खर्च की जाएगी। यह कार्य जल्द ही शुरू होगा। उन्होंने कहा कि गांव की ढाणियों में भी बिजली पहुंचाने का कार्य तेजी से चल रहा है। संसदीय सचिव ने आज गांव गोरखपुर के किसानों को फसली नुकसान पर ख्ख् लाख रूपए की मुआवजा राशि वितरित की। गांव बालनवाली में पशुओं के पानी पीने के लिए घाट बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपमंडलाधीश डा. जयकृष्ण आभीर ने कहा कि विकास कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक पूरा करवाया जाएगा।

No comments: