Wednesday, September 24, 2008

स्वामी दिव्यानंद महाराज के सानिध्य में सिलाई मशीन वितरित


फतेहाबाद, 24 सितम्बर (शाम सरदाना): धर्मार्थ श्री गीता सिलाई केंद्र के तत्वाधान में श्री गीता मदिंर माडल टाऊन में आयोजित सिलाई मशीन वितरण एवं दिव्य अध्यात्मिक सत्संग समारोह तपोवन हरिद्वार के स्वामी दिव्यानंद महाराज के पावन सानिध्य में सम्पन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्यातिथि आत्मा सिंह गिल थे। स्वामी दिव्यानंद महाराज ने सांसद गिल को शाल ओढाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर व्यापार मंडल प्रधान टेकचंद मिढा, नगर परिषद प्रधान उषा चौधरी, बलदेव चौधरी आदि मौजूद थे। धर्मार्थ निशुल्क सिलाई शिक्षा केंद्र में सिलाई शिक्षा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्राओं में से प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को सांसद आत्मा सिंह गिल ने सिलाई मशीनें भेंट कर सम्मानित किया। सांसद गिल ने अपने संबोधन में कहा कि भागदौड़ व टैंशन भरी जिंदगी में संतों का सानिध्य मिल जाना बड़े सौभाग्य की बात है। श्रद्धावान व्यक्ति इन संतों के आर्शीवाद से हर बुलदिंयों को छू जाता है। सांसद आत्मा सिंह गिल ने सिलाई स्कूल के लिए ख् लाख रुपए दान देने की घोषणा की। व्यापार मंडल प्रधान टेकचंद मिढा ने गीता मदिंर सभा की ओर से सांसद गिल व श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।

No comments: