Wednesday, September 24, 2008

विरोधी दिवस मनाकर आज प्रदर्शन करेगी माकपा


फतेहाबाद, 24 सितम्बर (मुकेश खुराना): सीपीएम के प्रदेश सचिव का. इन्द्रजीत ने सीपीएम कार्यालय में पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा कि अमेरिका से परमाणु करार को लेकर कल विरोध दिवस मनाया जाएगा और प्रदर्शन भी किया जाएगा। कामरेड इंद्रजीत ने कहा कि यूपीए सरकार ने अमेरिका के साथ 40 साल के लिए परमाणु करार किया है वह देश को अमेरिका के साथ बांध देगा। अमेरिका के हाइड कानून देश को प्रभावित करेगा। देश को गुमराह किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने आप को बचाने के लिए इस बार मानसून सत्र भी नहीं बुलाया है ताकि कोई इस पर बहस न करे। इसी को लेकर जनता को जागरूक करने के लिए सीपीएम कल परमाणु करार को लेकर विरोध दिवस मनाएगी। उन्होंने कहा कि आज देश मे बेराजगारी,बाढ़,बीमारियों की स्थिती है जिससे जनता में असंतोष है। देश में आतंकवाद फैल रहा है। जो कि सरकार की नितियों का परिणाम है। भाजपा की सामप्रदायिकता आतंकवाद से कम नहीं है। उन्होंने हरियाणा की स्थिती पर चर्चा करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश को नम्बर एक बता रही है जबकि वास्तविकता यह है कि महंगाई से आम आदमी परेशान है। बीपीएल सर्वे में धांधली की गई है। नरेगा को सही तरीके से लागू नहीं किया गया। कर्जे माफी योजना में गड़बड़ी तो कहाँ से प्रदेश नम्बर एक पर हो सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार को अपनी उदारीकरण की नीति को बदलना होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दो महीनों में माकपा घर-घर जाकर शिक्षा को बढ़ाने,नरेगा योजना के बारे में जानकारी तथा दबंग लोगों के विरूद्व जनता को लामबंद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गाँवों की जमीन को लेकर हुड्डा अमीरों को बेच रहा है तो प्रदेश का विकास कैसे होगा। उन्होंने कहा कि माकपा प्रदेश के जिले भर में महिलाओं की स्थिती पर भी सम्मेलन करेगी। इस मौके पर का.इद्रजीत के साथ

No comments: