Wednesday, September 24, 2008

कन्या भ्रुण हत्या के विरुद्ध तुलसी लगाओ अभियान आरंभ


फतेहाबाद, 24 सितम्बर : समीपवर्ती गांव हसंगा के कृष्ण मदिंर में अखिल भारतीय रोजगार संरक्षण समिति द्वारा तुलसी लगाओ व कन्या भू्रण हत्या के विरूद्व अभियान की शुरूआत की गई। कार्यक्र म के मुख्य अतिथि भाविप के प्रधान विजय मैहता तथा वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी एच.एल.गुप्ता ने ग्राम पंचायत को तुलसी का पौधा देकर अभियान की शुरूआत की। इस मौके पर विजय मैहता ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा में तुलसी का अह्म योगदान है। वृक्षों के बिना जीवन की कल्पना करना असंभव है। कार्यक्रम अध्यक्ष डा.एच.एल.गुप्ता ने कहा कि रोजगार संरक्षण समिति ने गांव में पर्यावरण रक्षा का अभियान चलाकर मिसाल कायम की है। मदिंर के पुजारी जयगोपाल ने तुलसी व कन्या के महत्व पर आध्यात्मिक तौर पर प्रकाश डाला। रोजगार संरक्षण संघ के अध्यक्ष बाबा अनूप बैनीवाल ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर फार्मासिस्ट रवि मैहता, डा.रमेश सेठी, कुलदीप वर्मा, हसंगा सरपंच देवीलाल शर्मा, नंबरदार उदयसिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन माडूराम ने किया

No comments: