Wednesday, September 10, 2008

भारत सरकार पट्रोल-डीजल की कीमते कम करे : कुलदीप




फतेहाबाद,10 सितम्बर,(सुनील सचदेवा)। हरियाणा जनहित कांग्रेस सुप्रीमो सांसद कुलदीप बिश्नोई ने आज रतिया की अनाजमंडी में एक ब्लाक स्तरीय जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर जनसभा में वीरभान मैहता सिरसा, प्रताप सिंह चौटाला, बाबा बुटा सिंह, मंगतराम लालवास, किसान सैल प्रदेशाध्यक्ष बलवान सिंह दौलतपुरिया, जिला प्रधान कुलवंत बराड़, राजेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक जरनैल सिंह, हजकां महिला सैल जिला प्रधान बिमला रोहज, प्रदेशसचिव कृष्ण रोहज, सुभाष रायल, सुरेश काकड़, डा. जितेंद्र चौधरी, राजविंद्र चहल, निहाल सिंह मताना, इंद्रजीत पूनिया, हवा सिंह नैनवाया, बलविंद्र अरोड़ा, कृष्ण मित्तल, बसंत रुखाया जग्गु, दिनेश चौधरी, रुप गर्ग आदि मौजूद थे। सांसद कुलदीप बिश्नोई का रतिया पंहुचने पर रैस्ट हाऊस के पास बाबा बुटा सिंह व कुलवंत बराड़ के नेतृत्व में हजकां नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। सभास्थल पर पंहुचे कुलदीप बिश्नोई को ढोल नगाड़ो के साथ मंच पर लाया गया।सांसद कुलदीप बिश्नोई ने अपने भाषण में कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के मुख्यमंत्री बनने से हरियाणा के हालात बदतर हो गए हैं। जनहित के संघर्ष के लिए हरियाणा जनहित कांग्रेस का गठन किया गया है।सांसद कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आज हरियाणा में बड़े पैमाने पर दूसरे प्रदेश के लोगों ने नौकरियों पर कब्जा कर लिया। उनकी सरकार बनने पर हरियाणा में नौकरियां कर रहे दूसरे प्रदेश के लोगों को प्रदेश से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। हजकां सुप्रीमो ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनावों में प्रदेश की जनता को फैसला करना है कि वे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर किस नेता को देखना चाहती है।सांसद कुलदीप बिश्नोई से पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारत सरकार देश में पेट्रोल व डीजल की कीमतें अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली तेल की कीमतों में बढोतरी पर बढाती है। उन्होंने कहा कि हाल ही में अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में 25प्रतिशत तक कमी हुई है इसलिए भारत सरकार को भी तेल की कीमतों में कटौती करनी चाहिए। लोकसभा चुनावों में किसी दल के साथ समझौते के प्रश्न पर सांसद कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि हजकां अपना जनाधार मजबूत करने में जुटी हुई है। पार्टी कार्यकर्ताओं से सलाह के बाद ही समझौता किया जाएगा।

No comments: