Wednesday, September 10, 2008

देवीलाल जन-जन के दिलों में बसे है : स्वतंत्र


फतेहाबाद,10 सितम्बर,(राजेंद्र शर्मा)। हरियाणा के युग पुरुष एवं जन नायक स्व. देवीलाल आज भी प्रदेश के जन-जन के दिलों में बसे हुए हैं, क्योकिं उनके जैसी कल्याणकारी नीतियां और प्रदेश भर की जनता के प्रति उनके जैसा विशेष �ेह न ही तो आज तक कोई अन्य नेता हरियाणा में कर पाया है और न ही कभी कर पाएगा। यह बात पूर्व विधायक श्रीमति स्वतंत्र चौधरी ने आज 25 सितंबर के भिवानी में आयोजित होने वाले ताऊ देवीलाल के जयंती समारोह की तैयारियों के तहत जारी अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान गांव बीघड़ में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही। श्रीमति चौधरी ने इस मौके पर अपने सम्बोधन में साफ किया कि ताऊ देवीलाल का जयंती समारोह कोई रैली न होकर पूरे प्रदेश और इनैलो कार्यकर्त्ताओं के लिए एक पर्व जैसा है, जिसे वे हर बार एकजुट हो कर मनाते हैं। उइस मौके पर जिला प्रभारी श्री राजमल काजल, चौ. कुलजीत कुलड़िया, श्रीमति कृष्णा पूनिया,रामराज मेहता ने भी अपने विचार व्यक्त किए। जनसंपर्क अभियान के दौरान सुरेन्द्र लेगा, पटेल ढिंगसरा, बजरंग तरड़ ढांड, लीलूराम ढाका, मनीराम कुकड़ावाली, डॉ. रामप्रकाश बीघड़, कैलाश मेहता,ईश सरदाना सहित पार्टी के अनेक कार्यकर्त्ता व पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। इनैलो नेताओं ने आज बीघड़ के अलावा गांव ढिंगसरा, सिरढ़ान, मियां खां, चबलामोरी, धारनिया, बड़ोपल, काजल, एमपीरोही, बिसला, बरसीन, ढाणी माजरा, मताना इत्यादि दर्जन भर गांवों का दौरा करके लोगों को ताऊ देवीलाल के जयंती समारोह में पहुंचने का न्यौता दिया।

No comments: