Wednesday, September 10, 2008

एमएम कालेज में एनसीसी महिला विंग यूनिट

फतेहाबाद,10 सितम्बर,(अनिल गोयल)। मनोहर मैमोरियल महाविद्यालय में 27 छात्राओं की एनसीसी एक यूनिट महिला विंग को मंजूरी मिल गई है। कालेज प्राचार्य डा. डीके कौशिक ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि एनसीसी में भाग लेने से बच्चों का मानसिक व शरीरिक विकास होता है जिससे चुस्ती-स्फूर्ति के साथ-साथ पढने में भी रुचि रहती है। आगे चलकर उच्च शिक्षा के प्रवेश के लिए तथा नौकरियों में भी वरीयता दी जाती है। पुरुषों की एनसीसी की यूनिट पहले से ही कालेज में चल रही है। एनसीसी महिला विंग की प्रभारी श्रीमती प्रतिभा मखीजा ने बच्चों का रजिस्ट्रेशन करवाया। इस मौके पर श्रीमती गुरजीत कौर एसीओ हिसार ने कालेज में छात्राओं को संबोधित किया तथा इसमें भाग लेने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया। इस अवसर पर पुरुष विंग के प्रभारी प्रो. देवेंद्र गेरा भी मौजूद थे।

No comments: