Tuesday, September 23, 2008

सरकार युवाओं से धोखा कर रही है : खिलेरी, अनूप


फतेहाबाद,23 सितम्बर,(निस)। हरियाणा जनहित कांग्रेस केे नवनियुक्त युवा ग्रामीण अध्यक्ष सुभाष खिलेरी व युवा शहरी अध्यक्ष अनूप धूड़िया ने आज अपनी नियुक्ति के बाद ड्यूक रैस्टोरेंट में प्रथम प्रैस वार्ता में घोषणा की कि एक माह के अंदर जिला कार्यकारिणी का गठन कर लिया जाएगा। प्रस्तावित कार्यकारिणी में सक्रिय व सक्षम युवाओं को कार्यकारिणी में जगह दी जाएगी। डम्मी लोगों को कार्यकारिणी में शामिल नहीं किया जाएगा। अनूप धूड़िया व खिलेरी ने अपनी नियुक्ति के लिए पार्टी सुप्रीमो कुलदीप बिश्रोई का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पार्टी को मजबूत करने के लिए दिन-रात एक कर देंगे। युवा नेताओं ने कहा कि हजकां की सरकार बनने पर प्रदेश के युवाओं को निजी फैक्टरियों में त्त्0 प्रतिशत रोजगार मिलेगा। अन्य राज्यों से आए लोगों ने हरियाणा के युवाओं का रोजगार छीना है। उन्होंने कहा कि कुलदीप बिश्रोई ने घोषणा की है कि सरकार बनने पर बुढ़ापा पेंशन म्00 रुपए की जाएगी तथा हर जिले में प्रेस क्लब बनाया जाएगा। उन्होंने मांग की है कि प्रत्येक जिले में तकनीकी संस्थान खुलने चाहिए ताकि बेरोजगारी को कम किया जा सके। सुभाष खिलेरी व अनूप धूड़िया ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि पुलिस भर्ती सहित अन्य नौकरियों में हिसार, सिरसा व फतेहाबाद की अनदेखी की जा रही है। एसवाईएल मामले को ठण्डे बस्ते मे डाल दिया गया है। बिजली, पानी संकट पर सरकार चुप्पी साधे हुए है। पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला पर आरोप लगाते हुए सुभाष खिलेरी ने कहा कि व्यापारियों का शोषण करने वाले आज व्यापारी सम्मेलन कर रहे हैं जबकि भजन लाल ही व्यापारियों के सच्चे हितैषी है। उन्होंने संसदीय सचिव दुड़ाराम व विधायक कुलबीर बैनीवाल पर भी भजन लाल से धोखा करने का आरोप लगाया। दोनो युवा नेताओं ने कहा कि युवाओं को आगे लाने के लिए उनकी पार्टी से जो भी बन पाएगा, वे करेंगे। इस अवसर पर रणसिंह बैनीवाल, प्रताप चौटाला, कुलवंत बराड़, राजेन्द्र चौधरी, बलवान सिंह दौलतपुरिया, मंगतरम लालवास, सुभाष बिश्रोई, इंद्रजीत पूनिया, ओमप्रकाश मोगा, सुरेश काकड़, डा. जितेन्द्र चौधरी, बसंत रुखाया, सुभाष रायल, राजेश बिश्रोई, सुमन कश्यप, निर्मला, रामनिवास बिश्रोई, का. रामेश्वर बिश्रोई, अरूण दुखी, अशोक चोपड़ा, कृष्ण खिचड़, अनिल जांगू, राजकुमार रुखाया, सुभाष ज्याणी, बलवंत गोदारा, बंसीलाल, हवा सिंह, इंद्र सिहाग, रामफल पहलवान, अरविन्द सिहाग, सुरेन्द्र सिहाग, राम कुमार धारणिया सहित अनेक हजकां नेता मौजूद थे।

No comments: