Tuesday, September 23, 2008

हुड्डा सरकार जनता को बरगला रही है : सम्पत सिंह




फतेहाबाद,23 सितम्बर,(निस)। हरियाणा के पूर्व वितमंत्री सम्पत सिंह ने आज फतेहाबाद के रैस्ट हाऊस में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार दलित समुदाय को सौ-सौ गज के प्लाट देने के नाम पर बरगला रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री पांच अक्टूबर से दलितों को जमीन देने के नाम पर एक समारोह रोहतक में कर तो रहे है लेकिन वास्तव में असलियत कुछ ओर ही है। उन्होंने कहा की खुद मुख्यमंत्री के गांव सांघी की पंचायत ने अभी तक जमीन देने का प्रस्ताव पारित नही किया। उन्होंने बताया की गांव स्ाांघी की पंचायत के पास साढे आठ एकड़ जमीन है। सरकार पंचायत की जमीन ना लेकर जमीन एक्वयर करने जा रही है जो कि एक गलत निर्णय है।सम्पत सिंह ने कहा की सौ-सौ गज के प्लाट लेने के इच्छुक लोगों को बीडीओं के माध्यम से आवेदन करने को कहा गया है। सरकार का यह निर्णय पंचायतों पर सरकारी दबाव डालने का प्रयास है। हरियाणा में जारी बिजली संकट पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने बताया की सरकार के पास हाल ही में फ्भ्0 मैगावाट बिजली फालतू थी जिसे सरकार ने दूसरे राज्यों को आठ रूपये प्रति यूनिट के हिसाब से बेचा है। उन्होंने बताया कि वास्तविकता यह है कि हरियाणा के पास आज भी बिजली पर्याप्त मात्रा में है बस जरूरत बिजली के सही वितरण की है। उन्होंने बताया कि सरकार का प्रशासन पर कोई नियंत्रण ना होने के कारण बिजली वितरण का कार्य रामभरोसे है जिसका खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है।हाल ही में प्रदेश में हुई भारी बरसात से हुए नुकसान पर चिंता व्यक्त करते हुए सम्पत सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार को बरसात से हुए नुकसान की तुरंत गिरदावरी करवानी चाहिए व किसानों को कम से कम ख्भ् हजार रूपये मुआवजा दिया जाना चाहिए। सम्पत सिंह ने कहा की प्रदेश में बाजरे की खरीद में सरकार का रवैया दोगला है। प्रदेश की बहुत सी मण्डियों में आज भी किसानों को समर्थन मुल्य से कम कीमत पर बाजरा बेचना पड़ रहा है। सम्पत सिंह ने बताया की इनेलो हर वर्ष किसानों के मसीहा चौधरी देवीलाल का जन्मदिन धूमधाम से भव्य स्तर पर मनाती है। इस बार भिवानी में मनाए जा रहे सम्मान दिवस समारोह के प्रति प्रदेश के लोगों में भारी उत्साह का माहौल है। उन्होंने दावा किया की भिवानी में होने जा रहा सम्मेलन पिछले सारे रिकार्ड तोड़ देगा।

No comments: