Tuesday, September 23, 2008

शहीद पूरे राष्ट्र की धरोहर : डीसी अहलावत



फतेहाबाद,23 सितम्बर,(निस)। शहीद किसी एक कौम, मजहब व एक समाज के नहीं होते, बल्कि पूरे राष्ट्र की धरोहर होते हैं। जो देश व प्रदेश शहीदों का सम्मान नहीं करते वे उन्नति के पथ पर अग्रसर नहीं हो सकते। उक्त विचार जिला उपायुक्त श्री जे एस अहलावत ने आज स्थानीय पंचायत भवन में हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस समरोह के अवसर पर हरियाणा के वीर शहीद राव तुलाराम को श्रद्धासुमन अर्पित करने उपरांत अपने संबोधन में व्यक्त किए।इस अवसर पर स्कूली छात्रों द्वारा शहीदों की याद में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके उनके द्वारा देश की आजादी के लिए की गई कुर्बानियों को याद किया। पुलिस कप्तान सौरभ सिंह ने कहा कि आज हमें जो आजादी मिली है, यह हमारे शहीदों की देन है। उन्हाेंंने कहा कि देश में विघटनकारी ताकतें आंतकवाद फैला कर देश को कमजोर करना चाहती है। इस अवसर पर एसडीएम डा. जयकृष्ण आभीर ने कहा कि शहीदों को हमारी सच्ची श्रद्धाजलिं यही है कि हम उनके बताए मार्गों पर चलते हुए देशप्रेम की भावना बनाए रखे। सीटीएम सतीश जैन ने कहा कि शहीदों को केवल एक दिन याद करना ही श्रद्धाजलिं नहीं है, बल्कि उन्हें अपने दिलों में जगह देनी होगी। तब जाकर उन्हें सच्ची श्रद्धाजलिं माना जाएगा। इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री ओ पी शर्मा ने शहीदों को श्रद्धाजलिं अर्पित करते हुए सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर जिला उपायुक्त ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों व शहीदों के परिवारजनों को स्मृति चिन्हभेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सी जी रजिनीकांथन, एसडीएम टोहना श्री तिलकराज, डीईओ बी आर वत्स, प्रो. छोटेलाल जस्सू, डिप्टी डीईओ नलिनी मिमानी, रैडक्रास सचिव नरेश झांझड़ा, डीआई देवेंद्र सिंह, नायाब तहसीलदार श्याम लाल, दलबीर सिंह, डीएफसी डा. घनश्याम, एक्सईएन एम एस बूरा, डा. दधीच, डीएफओ एस के गोयल, डीएसओ वीना शर्मा, डीडीए आर सी पूनिया सहित अनेक विभागों के अधिकारी व स्कूली बच्चे व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

No comments: