Saturday, September 27, 2008

पानीपत की रैली में भारी जनसैलाब उमड़ेगा: कुलबीर

फतेहाबाद, 27 सितम्बर: आगामी 2 अक्तूबर को महात्मा गांधी जयन्ती के अवसर पर पानीपत के हुडा मैदान में आयोजित सामाजिक क्रातिं समारोह में बहुत बड़ा जनसैलाब उमड़कर यूपीए अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी व मुख्यमन्त्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का आभार व्यक्त करेगें।
यह दावा भट्टूकलां के विधायक कुलबीर बैनीवाल ने आज जारी एक ब्यान में किया। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर यूपीए अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी पिछड़े वर्ग व गरीब परिवारों को सौ-सौ वर्ग गज के मुफ्त रिहायशी प्लाटों के मालिकाना हक आंवटन पत्र वितरण का शुभारम्भ करेगी। उन्होंने कहा कि इस दिन महात्मा गांधी व राजीव गांधी का सपना साकार होगा कि प्रत्येक भारतवासी को रहने के लिए मकान उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि पानीपत में आयोजित सामाजिक क्रातिं समारोह के प्रति अनुसूचित जाति,पिछड़े वर्ग व गरीब लोगों में भारी उत्साह है। इस समारोह को सफल व ऐतिहासिक बनाने के लिए गरीब लोगों का उत्साह देखते ही बनता है। उन्होने कहा कि हरियाणा के पिछड़े वर्ग व अनुसूचित जाति तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले गरीबों के लिए मुख्यमन्त्री हरियाणा श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने सौ-सौ वर्ग गज के प्लाट मुफ्त देने व उन पर मकान बनाने की सुविधा देने का निर्णय लेकर एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। इससे गरीब परिवारों के लोग प्रसन्न हो कर यूपीए अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी व मुख्यमन्त्री हरियाणा का सम्मान कर आभार जताने के लिए 2 अक्तूबर को सामाजिक क्रातिं समारोह का आयोजन किया है।

No comments: