Saturday, September 27, 2008

एक युवक व दो युवतियों ने की सामूहिक आत्महत्या

फतेहाबाद, 27 सितम्बर (प्रदीप धानियां): जाखल रेलवे स्टेशन पर दो युवतियों एवं एक युवक ने सामूहिक तौर पर कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। जाखल रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज किया है। तीनों मृतक 21 सितम्बर को जींद से फरार हुए थे। मृतक लड़कियों की पहचान 19 वर्षीय मीनु (+2 छात्रा) व 13 वर्षीय टीना जोकि आठवीं कक्षा की छात्रा है के रुप में हुई है जबकि लड़के की पहचान नही हो सकी। तीनों शवों का पोस्टमार्टम सामान्य अस्पताल टोहाना में किया गया। मृतक मीनु एवं टीना का शव उसके भाई मनोज एवं पिता राममेहर को सौंपा दिया गया है। मृतक लड़के का शव सामान्य अस्पताल के शव गृह में शिनाख्त के लिए रखा गया है। रेलवे पुलिस ने मृतकों के पास से सुसाईड नोट एवं मीनु के हाथ पर लाल पैन से मोबाईल नं. 9416101856 लिखा था जो मृतका के भाई मनोज का था। सुसाईड नोट में कहा गया था कि उपरोक्त नम्बर पर सूचना देकर उनके शव को उनके परिजनों को सौंपा जाए। सुसाईड नोट में मरने का कारण नही बताया गया।पुलिस मुताबिक बीती रात्रि को करीब दो बजे बेहोशी की हालत में टीना(13) जाखल रेलवे प्लेटफार्म पर पंहुची और उसने इशारे से बताया कि वह मर रही है और दो पंजाब सीमा तरफ बाहरी सिग्नल के पास है। पुलिस खोज करते हुए वहां पंहुची तो युवक व युवती आखरी सांस ले रहे थे। पुलिस ने वहां से कीटनाशक की शीशी एवं एक पैप्सी बरामद की है। तीनों ने पैप्सी में मिलाकर दवाई सेवन की थी। मेडीकल जांच मुताबिक मृतक लड़के की आयु 22 वर्ष बताई है। तीनों की तलाशी लेने पर ब्यास (पंजाब) से जींद तक की रेलवे टिकटे बरामद हुई। तीनों के पास मामूली सी राशि भी बरामद की गई है।सामान्य अस्पताल टोहाना में मीनू एवं टीना के भाई मनोज ने बताया कि उन्होंने कुछ महीने पहले गांव करेला में कृषि भूमि 17 लाख रुपए में बेची थी और 10 लाख रुपए में जींद शहर में मकान खरीदा था। उसकी दोनो मृतक बहनें 21 सितम्बर को पढने गई थी और सात लाख रुपयों सहित लापता हो गई थी। उसने आरोप लगाया कि मृतक लड़के ने सात लाख रुपए उड़ाए है। रेलवे पुलिस ने मीनु व टीना के शवों का पोस्टमार्टम कर शव उसके भाई मनोज को सौंप दिया गया व मृतक लड़के की शिनाख्त के लिए जींद व आसपास के थानों में सूचना दे दी गई है।

No comments: